ETV Bharat / state

अलीगढ़ को सीएम योगी ने दिया दिवाली पर कई परियोजनाओं का तोहफा - गभाना पशु चिकित्सालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ( Raja Mahendra Pratap Singh State University ) के अलीगढ़ परिसर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री दिवाली से पहले हैबिटेट सेंटर (Habitat centre) समेत कई परियोजनाओं की सौगात देंगे.

अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय का सीएम योगी ने किया निरीक्षण
अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय का सीएम योगी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:23 PM IST

अलीगढ़: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लोधा थाना इलाके में स्थित राजा महेंद्र प्रतापसिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके कुछ ही देर बाद कमिश्नरी में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने करीब 18 घंटे अलीगढ़ में ही रुक कर हैबिटेट सेंटर (Habitat centre) समेत 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद वासियों को दिवाली की नई सौगात दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में विकास के लिए कही ये बातें..

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का तेजी से काम हो रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है. अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री हैबिटेट सेंटर उद्घाटन के लिए गए. सीएम रविवार को एटा के लिए रवाना होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पीएसी ग्राउंड पहुंचे. यहां से सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक की. इसके बाद जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की बैठक के बाद लाल डिग्गी स्थित हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ के 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हैबिटेट सेंटर (Habitat centre) से बटन दबाकर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और राजस्व मंत्री अनूप वाल्मीकि भी थे. वहीं, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम (Aligarh MP Satish Gautam) और भाजपा विधायक गण भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ के 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हैबिटेट सेंटर से बटन दबाकर किया.
मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ के 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हैबिटेट सेंटर से बटन दबाकर किया.

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो से भी संवाद किया. मुख्यमंत्री ने हैबिटेट सेंटर से ही गंगा नदी पर बने साकरा पुल, वाणिज्य कर कार्यालय, अलहदादपुर स्थिति स्टेडियम आदि परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने करीब 362 करोड रुपये की 53 परियोजनाएं का लोकार्पण और 43 करोड़ की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया. हैबिटेट सेंटर के निर्माण में 78.66 करोड़ रुपये, साकरा गंगा घाट मिठनपुर पुल की लागत 60 करोड़ रुपये, अलहदादपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की लागत 6 करोड़ रुपये, वाणिज्य कर कार्यालय की लागत कीमत 30 करोड़ रुपये, इसके साथ ही शहनोल, गोधा, कलाई में छात्रावास की लागत 5 करोड़ रुपये, गोधा थाना में आवासीय भवन की लागत 7 करोड़ रुपये, हरदोई व गभाना पशु चिकित्सालय लागत एक करोड़ रुपये, सुबकरा गौ संरक्षण केंद्र की लागत एक करोड़ रुपये है.

प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने कहा अलीगढ़ मंडल में समीक्षा की दृष्टि से यहां पर आया हूं. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश विकास के एक नए मॉडल की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलीगढ़ के अंदर भी आज उस दिशा में बेहतर प्रयास हुए हैं. मैंने यहां आने के बाद महान स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय कार्य की समीक्षा की है. उसे तेजी से आगे बढ़ाने का मौके पर निर्देश भी दिए हैं. समीक्षा बैठक विकास कार्यों की दृष्टि से सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हम लोगों ने की है. बहुत अच्छे और अभिनव प्रयोग यहां पर हुए हैं. उसमें से कुछ का अभी लोकार्पण होने जा रहा है. कुछ कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने की कार्यवाही चल रही है. बहुत सारे नए मॉडल अलीगढ़ को इस दिशा में आगे बढ़ाने हैं. डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड प्रदेश के अंदर विकसित हो रहे हैं. उनमें से एक अलीगढ़ भी है. प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भरता और प्रदेश की वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में भी अलीगढ़ में एक विरासत अलीगढ़ के साथ जुड़ी है. विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में भी यहां पर अच्छे कार्य हुए हैं, इसको और अच्छी गति से आगे बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

अलीगढ़: प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले लोधा थाना इलाके में स्थित राजा महेंद्र प्रतापसिंह राज्य विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके कुछ ही देर बाद कमिश्नरी में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने करीब 18 घंटे अलीगढ़ में ही रुक कर हैबिटेट सेंटर (Habitat centre) समेत 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद वासियों को दिवाली की नई सौगात दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में विकास के लिए कही ये बातें..

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का तेजी से काम हो रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है. अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री हैबिटेट सेंटर उद्घाटन के लिए गए. सीएम रविवार को एटा के लिए रवाना होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पीएसी ग्राउंड पहुंचे. यहां से सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक की. इसके बाद जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की बैठक के बाद लाल डिग्गी स्थित हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ के 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हैबिटेट सेंटर (Habitat centre) से बटन दबाकर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और राजस्व मंत्री अनूप वाल्मीकि भी थे. वहीं, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम (Aligarh MP Satish Gautam) और भाजपा विधायक गण भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ के 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हैबिटेट सेंटर से बटन दबाकर किया.
मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ के 59 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हैबिटेट सेंटर से बटन दबाकर किया.

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो से भी संवाद किया. मुख्यमंत्री ने हैबिटेट सेंटर से ही गंगा नदी पर बने साकरा पुल, वाणिज्य कर कार्यालय, अलहदादपुर स्थिति स्टेडियम आदि परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने करीब 362 करोड रुपये की 53 परियोजनाएं का लोकार्पण और 43 करोड़ की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया. हैबिटेट सेंटर के निर्माण में 78.66 करोड़ रुपये, साकरा गंगा घाट मिठनपुर पुल की लागत 60 करोड़ रुपये, अलहदादपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की लागत 6 करोड़ रुपये, वाणिज्य कर कार्यालय की लागत कीमत 30 करोड़ रुपये, इसके साथ ही शहनोल, गोधा, कलाई में छात्रावास की लागत 5 करोड़ रुपये, गोधा थाना में आवासीय भवन की लागत 7 करोड़ रुपये, हरदोई व गभाना पशु चिकित्सालय लागत एक करोड़ रुपये, सुबकरा गौ संरक्षण केंद्र की लागत एक करोड़ रुपये है.

प्रेस वार्ता के दौरान सीएम ने कहा अलीगढ़ मंडल में समीक्षा की दृष्टि से यहां पर आया हूं. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश विकास के एक नए मॉडल की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलीगढ़ के अंदर भी आज उस दिशा में बेहतर प्रयास हुए हैं. मैंने यहां आने के बाद महान स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय कार्य की समीक्षा की है. उसे तेजी से आगे बढ़ाने का मौके पर निर्देश भी दिए हैं. समीक्षा बैठक विकास कार्यों की दृष्टि से सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हम लोगों ने की है. बहुत अच्छे और अभिनव प्रयोग यहां पर हुए हैं. उसमें से कुछ का अभी लोकार्पण होने जा रहा है. कुछ कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने की कार्यवाही चल रही है. बहुत सारे नए मॉडल अलीगढ़ को इस दिशा में आगे बढ़ाने हैं. डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड प्रदेश के अंदर विकसित हो रहे हैं. उनमें से एक अलीगढ़ भी है. प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भरता और प्रदेश की वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट में भी अलीगढ़ में एक विरासत अलीगढ़ के साथ जुड़ी है. विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में भी यहां पर अच्छे कार्य हुए हैं, इसको और अच्छी गति से आगे बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.