अलीगढ़: जिले में बाइक शोरुम संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पड़ोस की दुकान पर काम करने वाले चौकीदार ने अपनी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए बाइक शोरुम संचालक से दो बार स्पीड पोस्ट भेजकर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी. मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी इलाका पुलिस ने cctv फुटेज के आधार पर रंगदारी मांगने वाले चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया. यह पूरा मामला थाना सिविल लाइन इलाके के सिटी एन्क्लेव इलाके का है.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित एक बुलेट शोरूम संचालक से स्पीड पोस्ट के जरिए चिट्ठी भेजकर 4 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इतना ही नहीं बात न मानने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी गई थी. शोरूम संचालक अनूप मंडोला सिटी एनक्लेव सिविल लाइंस इलाके में रहते हैं. 10 दिसंबर को उनके घर पर स्पीड पोस्ट से एक चिट्ठी पहुंची जो उनके परिवार की महिला ने रिसीव की. इस चिट्ठी में 4 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.
चिट्ठी में लिखा गया था कि घर के पीछे गाड़ी के पास रखे लाल रंग के थैले में पैसे रख देना. 15 दिसंबर को फिर दूसरी चिट्ठी इसी तरह घर पहुंची और वही बात उसमें फिर लिखी गई थी. दोनों चिट्ठियां जब इलाका पुलिस ने देखी तो वह रेलवे स्टेशन के डाकघर से भेजी गई थी. उस रास्ते के सीसीटीवी देखे गए तो सिटी एनक्लेव में हार्डवेयर कारोबारी के 62 साल के चौकीदार का चेहरा चिट्ठी पोस्ट करते हुए कैद हो गया. जब चौकीदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो वह टूट गया. चौकीदार चंद्रपाल निवासी हाथरस ने बताया कि उस पर बेटी की शादी का डेढ़ लाख रुपये कर्ज हो गया था. उसी कर्ज को उतारने के लिए उसने यह हरकत की.
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूप भूषण मंडोला का थाना बन्नादेवी के सामने बाइक का शोरूम है. इनके घर पर दो लेटर आए थे. जिनमें चार लाख रुपये की मांग की गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.