ETV Bharat / state

अलीगढ़: एएमयू में इमाम हुसैन की याद में निकाला गया जुलूस

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चेहल्लुम के मौके पर एएमयू स्थित इमामबाड़ा बेतुस सलात से जुलूस निकाला गया. इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें महिला, पुरुष और युवाओं ने ब्लड डोनेट किया.

चेहल्लुम के मौके पर एएमयू में निकला जुलूस.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 4:01 AM IST

अलीगढ़: चेहल्लुम के मौके पर शहर में एएमयू स्थित इमामबाड़ा बेतुस सलात से जुलूस निकाला गया. इसमें मातमदारों ने सीनाजनी कर इमाम हुसैन को याद किया. इसमें शहर के कई अंजुमनों ने भाग लिया. यह मुहर्रम के ताजिया दफनाए जाने के चालीसवें दिन मनाया जाता है.

चेहल्लुम के मौके पर एएमयू में निकला जुलूस.

वास्तव में चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन की शहादत का 40वां होता है. हजरत इमाम हुसैन पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हैं. वहीं जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होकर एसएस नॉर्थ और साउथ होते हुए स्टाफ क्लब, वीसी लॉज, ज्योग्राफी डिपार्टमेंट से होते हुए वापस प्रारंभ स्थल पर पहुंचा. जुलूस के दौरान हाथ में अलम था और लोग इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे.

इसमें वृद्ध, महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे. प्रो. लतीफ हुसैन काजमी ने बताया कि जुलूस में अंजुमन तंजीम उल अजा, अंजुमन अब्बासिया मेडिकल कॉलोनी, लश्कर हुसैनी अमीर निशा, समेत कई लोगों ने मातम किया.

इस मौके पर मुस्तफा बिलग्रामी ने बताया कि इमाम हुसैन के साथ बहुत जुल्म हुआ था. उन्होंने बताया कि हम आतंकवाद, दहशतगर्द के खिलाफ हैं. मुल्क में लोग अमन, चैन और शांति, सद्भावना के साथ एकजुट होकर रहें तभी देश की कामयाबी तरक्की संभंव है.

इसे भी पढ़ें- कौमी एकता की मिसाल है बाराबंकी का ऐतिहासिक कदीमी चेहल्लुम जुलूस

मोहसिन ने बताया कि हजरत साहब की शहादत के 40 दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. जुलूस में अलम, ताबूत के साथ मातम किया गया. लोगों को यह मालूम रहे कि यजीद कौन था और उसने किस तरह दीन-ए -इस्लाम को मिटाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमें बुराई का साथ नहीं देना चाहिए.

एएमयू के फिलॉसफी डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रोफेसर लतीफ हसन काजमी ने कहा कि यह कुर्बानी सच और इंसाफ के लिए थी. इमाम हुसैन ने बुराई के सामने सर नहीं झुकाया और कर्बला के मैदान में कुर्बानी दे दी. इंसानियत के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी.

इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया. यह शिविर 2007 से लगातार लगाया जा रहा है. इसमें महिला, पुरुष और युवाओं ने ब्लड डोनेट दिया. वहीं जगह जगह पर सबीले भी लगाई गई.

अलीगढ़: चेहल्लुम के मौके पर शहर में एएमयू स्थित इमामबाड़ा बेतुस सलात से जुलूस निकाला गया. इसमें मातमदारों ने सीनाजनी कर इमाम हुसैन को याद किया. इसमें शहर के कई अंजुमनों ने भाग लिया. यह मुहर्रम के ताजिया दफनाए जाने के चालीसवें दिन मनाया जाता है.

चेहल्लुम के मौके पर एएमयू में निकला जुलूस.

वास्तव में चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन की शहादत का 40वां होता है. हजरत इमाम हुसैन पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हैं. वहीं जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होकर एसएस नॉर्थ और साउथ होते हुए स्टाफ क्लब, वीसी लॉज, ज्योग्राफी डिपार्टमेंट से होते हुए वापस प्रारंभ स्थल पर पहुंचा. जुलूस के दौरान हाथ में अलम था और लोग इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे.

इसमें वृद्ध, महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल रहे. प्रो. लतीफ हुसैन काजमी ने बताया कि जुलूस में अंजुमन तंजीम उल अजा, अंजुमन अब्बासिया मेडिकल कॉलोनी, लश्कर हुसैनी अमीर निशा, समेत कई लोगों ने मातम किया.

इस मौके पर मुस्तफा बिलग्रामी ने बताया कि इमाम हुसैन के साथ बहुत जुल्म हुआ था. उन्होंने बताया कि हम आतंकवाद, दहशतगर्द के खिलाफ हैं. मुल्क में लोग अमन, चैन और शांति, सद्भावना के साथ एकजुट होकर रहें तभी देश की कामयाबी तरक्की संभंव है.

इसे भी पढ़ें- कौमी एकता की मिसाल है बाराबंकी का ऐतिहासिक कदीमी चेहल्लुम जुलूस

मोहसिन ने बताया कि हजरत साहब की शहादत के 40 दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. जुलूस में अलम, ताबूत के साथ मातम किया गया. लोगों को यह मालूम रहे कि यजीद कौन था और उसने किस तरह दीन-ए -इस्लाम को मिटाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमें बुराई का साथ नहीं देना चाहिए.

एएमयू के फिलॉसफी डिपार्टमेंट के चेयरमैन प्रोफेसर लतीफ हसन काजमी ने कहा कि यह कुर्बानी सच और इंसाफ के लिए थी. इमाम हुसैन ने बुराई के सामने सर नहीं झुकाया और कर्बला के मैदान में कुर्बानी दे दी. इंसानियत के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी.

इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया. यह शिविर 2007 से लगातार लगाया जा रहा है. इसमें महिला, पुरुष और युवाओं ने ब्लड डोनेट दिया. वहीं जगह जगह पर सबीले भी लगाई गई.

Intro:अलीगढ़ :  चेहल्लुम के मौके पर शहर में एएमयू स्थित इमामबाड़ा बेतुस सलात से जुलूस निकाला गया. इसमें मातमदारों ने सीनाजनी कर इमाम हुसैन को याद किया. इसमें शहर की कई अंजुमनों ने भाग लिया.  








Body:यह मुहर्रम के ताजिया दफनाए जाने के चालीसवें दिन मनाया जाता है. वास्तव में चेहल्लुम हज़रत इमाम हुसैन की शहादत का 40वां होता है. हजरत इमाम हुसैन पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हैं. रविवार एएमयू स्थित इमामबाड़ा बैतुस सलात पर मौलाना सैयद मोहम्मद असगर ने इमाम हुसैन की कुर्बानी और मानवाधिकार की रक्षा में योगदान को बताया. पैगाम दिया कि इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलते हुए आपसी भाईचारा और मोहब्बत रखनी चाहिए. इसके बाद जुलूस इमामबाड़ा से शुरू होकर एसएस नॉर्थ व साउथ होता हुए स्टाफ क्लब, वीसी लॉज होते हुए ज्योग्राफी डिपार्टमेंट से होते हुए वापस प्रारंभ स्थल पर पहुंचा. जुलूस के दौरान हाथ में अलम और लोग इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर रहे थे. इसमें वृद्ध, महिला, पुरुष व बच्चे भी शामिल रहे. प्रो लतीफ हुसैन काजमी ने बताया कि जुलूस में अंजुमन तंजीम उल अजा, अंजुमन अब्बासिया मेडिकल कॉलोनी, लश्कर हुसैनी अमीर निशा, सोगवार करबला भमौला,  यादगार हुसैनी सैयद वरहा, अकबरी अमीर निशा, असगरी जौहरा बाग ने मातम किया.


Conclusion:इस मौके पर मुस्तफा बिलग्रामी ने बताया कि इमाम हुसैन के साथ बहुत जुल्म हुआ था, उन्होंने बताया कि हम आतंकवाद, दहशतगर्द के खिलाफ है. मुल्क में लोग अमन, चैन और शांति, सद्भावना के साथ एकजुट होकर रहे तभी देश की कामयाबी तरक्की संभंव है.  मोहसीन ने बताया हजरत साहब की शहादत हुई थी और उसके 40 दिन के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. जुलूस में अलम, ताबूत के साथ मातम किया. लोगों को यह मालूम रहे कि यजीद कौन था और उसने किस तरह दीन ए इस्लाम को मिटाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमें बुराई का साथ नहीं देना चाहिए. एएमयू के फिलॉस्फी डिपार्टमेंट के चेयरमैन  प्रोफेसर लतीफ हसन काजमी ने कहा कि यह कुर्बानी सच व इंसाफ के लिए थी. इमाम हुसैन ने बुराई के सामने सर नहीं झुकाया और कर्बला के मैदान में कुर्बानी दे दी. इंसानियत के लिए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी. इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया. यह शिविर 2007 से लगातार लगाया जा रहा है. इसमें महिला, पुरुष और युवाओं ने ब्लड डोनेट दिया. वहीं जगह जगह पर सबीले भी लगाई गई. 

बाइट - मुस्तफा बिलग्रामी,स्थानीय निवासी
बाइट - मोहसिन , स्थानीय निवासी
बाइट - लतीफ हुसैन काजमी,चैयरमेन , फिलोसफी डिपार्टमेंट

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.