अलीगढ़: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) 'जाति तोड़ो-समाज जोड़ो' (Jati Todo Samaj Jodo Cycle Yatra Rally) का संदेश पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा रैली निकाल कर दे रहे हैं. सोमवार को मेडिकल रोड स्थित अकबर गेस्ट हाउस में उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने भाईचारा तोड़ा है. लोगों को ठगा है और झूठे वादे किए हैं.
उन्होंने कहा कि बहुजन विरोधी भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात की और कहा कि विश्वविद्यालय पूरी दुनिया में विख्यात है और छात्र पार्टी का साथ देना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि पहले सभी दलों ने मुस्लिम समाज के साथ धोखा किया है. मुसलमानों का वोट तो ले लिया है, लेकिन मान-सम्मान नहीं दिया है. उन्होंने आजाद समाज पार्टी पर भरोसा जताया है, जिस पर हमें खरा उतरना है.
चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि बहुजन समाज के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. जिस पर किसी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया है. इसमें एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी वर्ग के लोग शामिल हैं. उनको नेतृत्व देने का काम कर रहे हैं. बताया कि उत्तर प्रदेश में यह करीब 85 प्रतिशत हैं. इनके अच्छे प्रतिनिधि को आगे लाया जाए तो उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर आएगी, लेकिन अभी हम संघर्ष के दौर में हैं. सत्ता में बैठे लोग तानाशाही कर रहे हैं. हमारा कार्यकर्ता 40 डिग्री धूप में और बारिश में काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- सत्ता परिवर्तन को किसी का साथ देने और लेने में नहीं गुरेज: चद्रशेखर आजाद
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा की गुंडई के सवाल पर कहा कि जब दीया बुझने वाला होता है तो खूब फड़-फड़ता है. सरकार की तानाशाही और गुंडई को आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता की भूखी है. उनको सत्ता से मतलब है. इससे स्पष्ट है कि आम आदमी के अंदर बीजेपी का विरोध शुरू हो गया है. चंद्रशेखर ने कहा कि कोरोना आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री एक हजार रुपये की सहायता राशि दे रहे हैं. इससे एक परिवार का खर्चा कैसे चलेगा.
उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम के कपड़े की धुलाई में ही एक हजार रुपये चले जाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री दिन में चार बार ड्रेस बदलते हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से मजाक कर रही है. यह मजाक जनता समझ रही है. पेट्रोल, डीजल, गैस, खाद पदार्थों, कृषि उपकरण के मुद्दे पर अब जनता जवाब देगी. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कोर कमेटी रणनीति बना रही है.