अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने बुधवार को वीमेन्स कॉलेज परिसर के एक समारोह में छात्राओं के लिए नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सहकुलपति प्रोफेसर जहीरउद्दीन, प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हमीदा तारिक, प्रिन्सिपल वीमेन्स कॉलेज प्रोफेसर नईमा खातून, अब्दुल्लाह हाल प्रोफेसर गजाला नाहिद और गेम्स कमेटी सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी भी उपस्थित थे.
छात्राओं को स्वीमिंग का मिलेगा लाभ
इस अवसर पर एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि तैराकी स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण व्यायाम है और स्वीमिंग पूल के निर्माण से वीमेन्स कॉलेज के संस्थापक शेख अब्दुल्लाह तथा बेगम वहीद जहां का सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्राओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाऐं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्व है और छात्राओं को स्वीमिंग पूल का लाभ उठाते हुए इस खेल में अपनी योग्यता को सिद्ध करना चाहिए. सहकुलपति प्रोफेसर जहीरउद्दीन ने छात्राओं को स्वीमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध होने पर बधाई देते हुए इसे कॉलेज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
कालेज संस्थापक ने 100 साल पहले देखा था सपना
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हमीदा तारिक ने कहा कि स्वीमिंग से छात्राएं स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि स्वीमिंग के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई आयोजन होते हैं. जिनमें भाग लेकर वह स्पोर्ट्स में भी जौहर दिखा सकती हैं. वीमेन्स कॉलेज की प्रिन्सिपल प्रो. नईमा खातून ने कहा कि वीमेन्स कॉलेज के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्लाह तथा उनकी पत्नी बेगम वहीद जहां ने 100 वर्ष पूर्व यह सपना देखा था कि इस कालेज की छात्राएं तैराकी में भाग लेकर अपना नाम रोशन करें और यह सपना आज साकार हो गया है. उन्होंने कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर का आभार जताते हुए कहा कि स्वीमिंग पूल का निर्माण उनके प्रयत्नों का ही परिणाम है. अब्दुल्लाह हाल की प्रोवोस्ट प्रोफेसर गजाला नाहिद ने कहा कि अब छात्राओं पर निर्भर है कि वह इस भव्य स्वीमिंग पूल का कितना सदुपयोग करती हैं.