ETV Bharat / state

मंदिर में मुसलमानों से हनुमान चालीसा पढ़वाने वाले हिंदूवादी नेता पर मुकदमा दर्ज - हनुमान मंदिर में मुस्लिमों से हनुमान चालीसा

अलीगढ़ में मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ मुसलमानों से पढ़वाने पर हिंदूवादी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV BHARAT
अलीगढ़ के मंदिर
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 4:27 PM IST

अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के चंदफरी गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ मुस्लिम युवकों को मंदिर में बैठाकर हनुमान चालीसा पढ़वाई (Muslims to read Hanuman Chalisa) जा रही थी. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सोमवार को हनुमान चालीसा पढ़ाने वाले सचिन शर्मा, उसका साथ देने वाले 4 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा हस्तपुर चौकी प्रभारी मनीष कुमार की तरफ से दर्ज कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, हिन्दूवादी नेता सचिन शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मंदिर में गैर समुदाय के युवकों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया था. इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हनुमान मंदिर में मुस्लिमों से हनुमान चालीसा पढ़वाने के मामले में जानकारी देते सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह

इगलास सीओ राघवेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच करने पर पता चला कि इगलास थाना क्षेत्र निवासी सचिन शर्मा द्वारा एक धार्मिक स्थल पर पूजा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुछ गैर समुदाय के लोगों को भी बुलाया गया था. इस पूजा कार्यक्रम का वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत चुनाव में लाभ उठाने और माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. परिणाम स्वरूप थाना इगलास में सचिन शर्मा, दीन मोहम्म, जंगीर, अख्तर और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धार्मिक भावना आहत करने और माहौल खराब करने के प्रयास के आरोप में थाना इगलास में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ के हनुमान मंदिर में मुसलमानों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, VIDEO VIRAL

अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र के चंदफरी गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ मुस्लिम युवकों को मंदिर में बैठाकर हनुमान चालीसा पढ़वाई (Muslims to read Hanuman Chalisa) जा रही थी. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने सोमवार को हनुमान चालीसा पढ़ाने वाले सचिन शर्मा, उसका साथ देने वाले 4 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा हस्तपुर चौकी प्रभारी मनीष कुमार की तरफ से दर्ज कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, हिन्दूवादी नेता सचिन शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक मंदिर में गैर समुदाय के युवकों को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया था. इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हनुमान मंदिर में मुस्लिमों से हनुमान चालीसा पढ़वाने के मामले में जानकारी देते सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह

इगलास सीओ राघवेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच करने पर पता चला कि इगलास थाना क्षेत्र निवासी सचिन शर्मा द्वारा एक धार्मिक स्थल पर पूजा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुछ गैर समुदाय के लोगों को भी बुलाया गया था. इस पूजा कार्यक्रम का वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत चुनाव में लाभ उठाने और माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. परिणाम स्वरूप थाना इगलास में सचिन शर्मा, दीन मोहम्म, जंगीर, अख्तर और कुछ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धार्मिक भावना आहत करने और माहौल खराब करने के प्रयास के आरोप में थाना इगलास में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ के हनुमान मंदिर में मुसलमानों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, VIDEO VIRAL

Last Updated : Oct 17, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.