अलीगढ़: जनपद में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई भीड़ का वीडियो वायरल होने पर की है. वीडियो में लोगों का हुजूम दिख रहा है. वीडियो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बिना ही घूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो देहली गेट के जंगलगढ़ी क्षेत्र का है. थाना देहली गेट में धारा 269/188 और महामारी अधिनियम के तहत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
अलीगढ़ में सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच में लोगों को जरुरी सामान खरीदने की छूट दी गई है. इस दौरान लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ती है. लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के ही लोग नजर आ रहे हैं. बता दें कि अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 25 केस अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है.
थाना देहली गेट इलाके के जंगलगढ़ी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपराध संख्या 151/20 में धारा 269/188 और महामारी एक्ट के तहत सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: लॉकडाउन के चलते बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा