अलीगढ़ : अलीगढ़ में 29 लोडेड वैक्सीन को कचरे में फेंकने के आरोप में एएनएम निहा खान और डॉ जेहरा के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने निहा खान की सेवा समाप्त कर दी है. जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे. दरअसल, 24 मई को जमालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान, वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज कचरे के ढेर से बरामद हुईं थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी. पूरे मामले की जांच जब सीएमओ डॉ वीपी सिंह कल्याणी ने कराई थी, तो मामले की हकीकत सामने आयी थी.
वैक्सीन से भरी सिरिंज कूड़े में मिली थी
जमालपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला मिला था. रोजाना ढाई सौ लोगों को यहां वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. निरीक्षण के दौरान वैक्सीन से लोडेड सिरिंज कचरे में पाया गया था. इसके बाद सीएमओ ने जांच करवाई थी. जांच के दौरान केंद्र पर तैनात सभी लोगों से बयान लिये गये थे.
इसे भी पढे़ं- medanta hospital: ऑक्सीजन सपोर्ट पर आजम खां
एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में एएनएम को नोटिस जारी किया गया था और जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. स्वास्थ विभाग ने एएनएम निहा खान की सेवा समाप्त कर दी है. वहीं जांच रिपोर्ट के आधार पर जिन-जिन लोगों की लापरवाही पाई गई है, उसके आधार पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें एएनएम निहा खान और डॉ जेहरा का नाम है.