अलीगढ़: शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी पर दर्ज मुकदमे में समझौता कराने के मामले में एक भाजपा नेता को भारी पड़ गया है. कारोबारी की पत्नी ने भाजपा नेता पर वसूली, धमकाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एसएसपी के आदेश पर थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला मामू भांजा बाजार में ख्यालीराम से मशहूर मिठाई की दुकान है. प्रतिष्ठान संचालक संजीव गुप्ता की पत्नी वीना गुप्ता का आरोप है कि पांच अगस्त को थाना क्वार्सी पुलिस के समक्ष बदायूं की रहने वाली आईफा नूर ने उनके पति पर संगीन आरोप लगाए थे. क्वार्सी पुलिस पूछताछ के लिए पति को थाने ले गई थी. इसकी सूचना पर रिश्तेदार और भाजपा नेता विनीत वार्ष्णेय बंटी क्वार्सी थाने पहुंच गए. प्रकरण में विनीत वार्ष्णेय बंटी द्वारा अपने राजनीतिक रसूख और अधिकारियों से जान पहचान के माध्यम से सुलह समझौता करा दिया गया. इस समझौते की एवज में पति संजीव से जेल जाने का भय दिखाकर और पुलिस से सांठगांठ के एवज में 2 सोने की अंगूठी वजन 40 ग्राम, 1 सोने की चेन वजन 40 ग्राम व 5 लाख रूपया नगद ले लिया गया और प्रकरण में निपटारा करा दिया.
यह भी पढ़ें- डूब गई इंसानियत, काली नदी में डूबती रही लड़की, लोग बनाते रहे मौत का लाइव वीडियो
वहीं, अगले दिन इस संबंध में विनीत वार्ष्णेय बंटी से हिसाब पूछा गया तो वह आग बबूला हो गया और अभद्रता कर दी. विनीत बंटी ने कहा कि अभी 5.35 लाख रुपये और चाहिये, जिनसे क्वार्सी पुलिस का हिसाब करना है. पैसे न देने पर विनीत बंटी लगातार पति और जेठ प्रदीप कुमार पर पैसे देने का दबाव बना रहा है, जिससे पति मानसिक रूप से परेशान और अवसाद में हैं. बंटी द्वारा पति को पुलिस से एनकाउंटर कराने की भी धमकी दी जा रही है. इसके ऑडियो साक्ष्य और मोबाइल रिकडिंग भी उपलब्ध हैं. वीना ने बताया कि शॉप पर एक महिला और पुरुष को भेजा गया था जो झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे.
पत्नी वीना के अनुसार इन सभी आरोपों के तहत एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) को शिकायती पत्र सौंपा गया, जिसके आधार पर थाना गांधी पार्क पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस कार्यवाही को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा हैं. वहीं, कारोबारी की पत्नी ने थाना क्वारसी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. घटना के मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने बताया कि विनीत वार्ष्णेय बंटी और दो अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.