अलीगढ़: अकराबाद थाना इलाके में ग्रेटर नोएडा से फतेहपुर जा रहा बीयर से भरा कैंटर रात के अंधेरे में डिवाइडर से टकराकर अचानक पलट गया. गनीमत रही कि बीयर से भरे कैंटर के पलटने में कोई जनहानि नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अलीगढ़-कानपुर एनएच 91 पर फोरलेन का कार्य प्रगति पर है और उस पर ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
थाना अकराबाद इलाके में एनएच 91 पर रविवार रात के अंधेरे में बीयर से भरा कैंटर डिवाइडर से टकराकर अचानक पलट गया. गाड़ी पर मौजूद व्यक्ति अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि बीरा कंपनी का बीयर से भरा कैंटर ग्रेटर नोएडा से फतेहपुर जा रहा था. इसी दौरान अलीगढ़ से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ.
दरअसल, अलीगढ़-कानपुर एनएच 91 पर फोरलेन का कार्य प्रगति पर है और उस पर ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन अंडर कंस्ट्रक्शन एनएच 91 पर लगाए जाने वाले साइन बोर्ड न होने के कारण हादसों को दावत दी जा रही है. गनीमत यह रही कि बीयर से भरे कैंटर के पलटने में कोई जनहानि नहीं हुई. इधर क्षतिग्रस्त कैंटर में से बीयर के कार्टून दूसरे वाहन में लोड करके अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिए गए.