अलीगढ: एएमयू में छात्रों ने कैडल मार्च निकाल कर शहीदी दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यह कैंडल मार्च चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. बाबे सैय्यद पर पहुंच कर दो मिनट के लिए छात्रों ने मौन रख कर बापू को श्रंद्धाजलि दी. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया में पीस मार्च निकाल रहे छात्र को गोली मारने की घटना की निंदा की गई और घायल के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की गई.
विरोध जता रहे छात्रों का कहना है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गुरुवार को हुए गोली कांड से संघी मानसिकता साफ नजर आती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को गोली मारने की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर घटना का विरोध किया गया.
वहीं छात्रों ने कहा कि आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोड्से ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या की थी, लेकिन आज की घटना बता रही है कि वह आतंकवादी आज भी जिंदा है, लेकिन आज करोड़ों बापू प्रेमी हमारे बीच मौजूद हैं. एएमयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने अनुराग ठाकुर और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैलना चाहती है.
जामिया मिलिया में एक छात्र पर गोली चलाई गई और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर देख रही थी. इस तरह से देश नहीं चलेगा.सरकार इस समय नफरत फैला रही है.
सज्जाद सुभान राथर, पूर्व उपाधयक्ष , एएमयू छात्रसंघ