ETV Bharat / state

जामिया गोली कांड के विरोध में AMU छात्रों ने निकाला कैडल मार्च, बापू को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्र को गोली मारने की घटना के विरोध में गुरुवार की शाम को एएमयू में कैंडल मार्च निकाला गया. विरोध जता रहे छात्र बाबे सैय्यद पर पहुंच कर दो मिनट के लिए मौन रख कर पूज्य बापू को श्रंद्धाजलि दी.

etv bharat
जामिया गोली कांड के विरोध में AMU छात्रों ने निकाला कैडल मार्च.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:21 AM IST

अलीगढ: एएमयू में छात्रों ने कैडल मार्च निकाल कर शहीदी दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यह कैंडल मार्च चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. बाबे सैय्यद पर पहुंच कर दो मिनट के लिए छात्रों ने मौन रख कर बापू को श्रंद्धाजलि दी. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया में पीस मार्च निकाल रहे छात्र को गोली मारने की घटना की निंदा की गई और घायल के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की गई.

जामिया गोली कांड के विरोध में AMU छात्रों ने निकाला कैडल मार्च.

विरोध जता रहे छात्रों का कहना है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गुरुवार को हुए गोली कांड से संघी मानसिकता साफ नजर आती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को गोली मारने की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर घटना का विरोध किया गया.

वहीं छात्रों ने कहा कि आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोड्से ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या की थी, लेकिन आज की घटना बता रही है कि वह आतंकवादी आज भी जिंदा है, लेकिन आज करोड़ों बापू प्रेमी हमारे बीच मौजूद हैं. एएमयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने अनुराग ठाकुर और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैलना चाहती है.

जामिया मिलिया में एक छात्र पर गोली चलाई गई और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर देख रही थी. इस तरह से देश नहीं चलेगा.सरकार इस समय नफरत फैला रही है.
सज्जाद सुभान राथर, पूर्व उपाधयक्ष , एएमयू छात्रसंघ

अलीगढ: एएमयू में छात्रों ने कैडल मार्च निकाल कर शहीदी दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यह कैंडल मार्च चुंगी गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. बाबे सैय्यद पर पहुंच कर दो मिनट के लिए छात्रों ने मौन रख कर बापू को श्रंद्धाजलि दी. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया में पीस मार्च निकाल रहे छात्र को गोली मारने की घटना की निंदा की गई और घायल के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की गई.

जामिया गोली कांड के विरोध में AMU छात्रों ने निकाला कैडल मार्च.

विरोध जता रहे छात्रों का कहना है कि जामिया मिलिया इस्लामिया में गुरुवार को हुए गोली कांड से संघी मानसिकता साफ नजर आती है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र को गोली मारने की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर घटना का विरोध किया गया.

वहीं छात्रों ने कहा कि आजाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोड्से ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या की थी, लेकिन आज की घटना बता रही है कि वह आतंकवादी आज भी जिंदा है, लेकिन आज करोड़ों बापू प्रेमी हमारे बीच मौजूद हैं. एएमयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने अनुराग ठाकुर और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश में नफरत फैलना चाहती है.

जामिया मिलिया में एक छात्र पर गोली चलाई गई और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर देख रही थी. इस तरह से देश नहीं चलेगा.सरकार इस समय नफरत फैला रही है.
सज्जाद सुभान राथर, पूर्व उपाधयक्ष , एएमयू छात्रसंघ

Intro:अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने कैडल मार्च निकाल कर शहीदी दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.यह कैंडल मार्च चुंगी  गेट से बाबे सैय्यद गेट तक निकाला गया. बाबे सैय्यद पर पहुंच कर दो मिनट के लिए छात्रों ने मौन रख कर श्रंद्धाजलि दी. वहीं बाबे सैय्यद गेट पर लगी गांधी जी की फोटो के पास जलती हुई कैंडल रखी गई. वहीं जामिया में गोली मारने की घटना की निंदा की गई. और घायल के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की गई. 






Body:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आज हुई गोली कांड में  एक छात्र पर जिस तरह से गोली लगी है वह एक तरह से संघी मानसिकता साफ नज़र आ रही है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं ने आज कैंडल मार्च करके उस हमले का विरोध प्रदर्शन भी किया है. वहीं छात्रों ने कहा कि आज़ाद भारत के पहले आतंकी नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या की थी, लेकिन आज करोड़ो बापू प्रेमी हमारे बीच मौजू द हैं.


Conclusion:पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुभान सज्जाद राथर ने बताया किआज जामिया मिलिया में एक छात्र पर गोली चलाई है, पुलिस हाथ पर हाथ रख कर देख रही थी. इस तरह  से देश नहीं चलेगा. अनुराग ठाकुर को दिल्ली में बैन होना चाहिए. सरकार इस समय नफरत फैला रही है.

बाइट - सज्जाद सुभान राथर , पूर्व उपाधयक्ष , एएमयू छात्रसंघ

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.