अलीगढ़: जिले में बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर सम्राट लॉज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बीएस 4 और बामसेफ के लोग भी शामिल हुए. कार्यक्रम में हाथरस गैंगरेप से जुड़ा मुद्दा छाया रहा. वहीं लोगों ने प्रदेश सरकार पर दलितों के उत्पीड़न के आरोप लगाए.
श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ता को उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को भी धार देने की बात कही गई. मौजूदा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दलितों का सम्मान केवल बहुजन समाज पार्टी में ही है और किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. बसपा के जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने बताया कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो. वहीं हाथरस में पीड़ित पक्ष के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की गई. उन्होंने बताया कि देश ने निर्भया कांड, उन्नाव कांड देखा. जिसमें जातीय संघर्ष देखने को मिला. आज यूपी में सवर्ण और दलित के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है.
रतनदीप सिंह ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में जातीय संघर्ष कराना चाहती है. दलित उत्पीड़न के मामले में भाजपा और कांग्रेस पार्टी का रवैया एक समान है. दोनों की सरकारों के समय में दलितों और महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है.
बता दें कि काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर 100 लोगों के कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई थी. इस कार्यकम के बहाने कार्यकर्ताओं में जोश भरने व चुनाव की तैयारी में जुटने का मैसेज दिया गया.