ETV Bharat / state

बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा- बीजेपी का मुस्लिम प्रेम सिर्फ दिखावा है

अलीगढ़ में बसपा नेता इमरान मसूद ने निकाय चुनाव में मेयर पद के उम्मीदवार के लिए चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा पर जमकर निशाना साधा.

बसपा नेता इमरान मसूद
बसपा नेता इमरान मसूद
author img

By

Published : May 9, 2023, 8:05 AM IST

बसपा नेता इमरान मसूद

अलीगढ़ः बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने नगर निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी और सपा पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते हुए बसपा नेता ने कहा भाजपा का मुस्लिम प्रेम दिखावा है. एक तरफ उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा उनके साथ विकास की बात करती है. पूर्व विधायक सोमवार को ऊपरकोट से बसपा के मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.

जनसभा को संबोधित इमरान मसूद ने सहारनपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर ही मुस्लिमों के पासपोर्ट निरस्त किए गए. आज पूरा मुस्लिम समाज जानता है कि भाजपा में वह कितना सुरक्षित है. वहीं, बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मसूद ने कहा कि जिस तरह से 2017 में बसपा ने मेयर सीट पर जीत दर्ज कराई थी. उससे भी अधिक वोटों से इस बार बसपा की जीत मेयर सीट पर होगी. इमरान मसूद ने आगे कहा कि वह सब कुछ छोड़कर सपा में गए थे, क्योंकि मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा था.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करना चाहती है. निकाय चुनाव में सच्चाई सामने आएगी. मुसलमानों के लिए बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई और पार्टी नहीं है. भाजपा को हराना है, तो बसपा में शामिल होना होगा. मुसलमानों के पास कोई रास्ता नहीं है. अलीगढ़ का ताला समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर लगने जा रहा है.

वहीं, बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद ने कहा कि जब कोरोना काल में दो जून की रोटी कमाने और खाने वालों के सामने अनाज का संकट था. उस समय अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने लोगों को राशन बांटने का काम किया था. यह भी सत्ताधारी लोगों की आंखों में चुभने लगा था. हर वर्ग की मदद की. इसके एवज में गरीबों ने दुआएं दी, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के पैसों को सूद पर देता था जुगनू वालिया, पूर्व मंत्री से थी करीबी, STF के सामने उगलेगा राज

बसपा नेता इमरान मसूद

अलीगढ़ः बसपा के पश्चिमी यूपी प्रभारी और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने नगर निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी और सपा पर जमकर हमला बोला. पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते हुए बसपा नेता ने कहा भाजपा का मुस्लिम प्रेम दिखावा है. एक तरफ उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा उनके साथ विकास की बात करती है. पूर्व विधायक सोमवार को ऊपरकोट से बसपा के मेयर प्रत्याशी सलमान शाहिद के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.

जनसभा को संबोधित इमरान मसूद ने सहारनपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर ही मुस्लिमों के पासपोर्ट निरस्त किए गए. आज पूरा मुस्लिम समाज जानता है कि भाजपा में वह कितना सुरक्षित है. वहीं, बसपा प्रत्याशी के समर्थन में मसूद ने कहा कि जिस तरह से 2017 में बसपा ने मेयर सीट पर जीत दर्ज कराई थी. उससे भी अधिक वोटों से इस बार बसपा की जीत मेयर सीट पर होगी. इमरान मसूद ने आगे कहा कि वह सब कुछ छोड़कर सपा में गए थे, क्योंकि मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा था.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम लीडरशिप को खत्म करना चाहती है. निकाय चुनाव में सच्चाई सामने आएगी. मुसलमानों के लिए बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई और पार्टी नहीं है. भाजपा को हराना है, तो बसपा में शामिल होना होगा. मुसलमानों के पास कोई रास्ता नहीं है. अलीगढ़ का ताला समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर लगने जा रहा है.

वहीं, बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद ने कहा कि जब कोरोना काल में दो जून की रोटी कमाने और खाने वालों के सामने अनाज का संकट था. उस समय अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने लोगों को राशन बांटने का काम किया था. यह भी सत्ताधारी लोगों की आंखों में चुभने लगा था. हर वर्ग की मदद की. इसके एवज में गरीबों ने दुआएं दी, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के पैसों को सूद पर देता था जुगनू वालिया, पूर्व मंत्री से थी करीबी, STF के सामने उगलेगा राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.