ETV Bharat / state

दीपिका संग 'छपाक' में काम कर चुकीं एसिड अटैक सर्वाइवर जीतू के पिता को कैंसर, इलाज कराने को नहीं हैं पैसे

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' में काम कर चुकी एसिड अटैक सर्वाइवर जीतू शर्मा एक बार फिर जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. इस बार जीतू के पिता को कैंसर है और वो लॉकडाउन के चलते पिता के इलाज को लेकर परेशान हैं.

पिता का इलाज कराने के लिए है परेशान
पिता का इलाज कराने के लिए है परेशान
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:23 AM IST

Updated : May 29, 2020, 4:53 PM IST

अलीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी जीतू शर्मा अपने पिता का इलाज कराने के लिए इन दिनों काफी परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते उनके पिता का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. जीतू शर्मा के पिता पिछले एक वर्ष से गले की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जीतू शर्मा के पिता पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर मैनपुरी पुलिस लाइन में तैनात हैं.

बता दें कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौली जाफराबाद में अपने परिवार के साथ रहने वाली जीतू शर्मा एक एसिड अटैक पीड़िता हैं. इन्होंने 'छपाक' फिल्म में काम भी किया हुआ है. वहीं अलीगढ़ की एसिड अटैक पीड़िता जीतू शर्मा अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं.जीतू शर्मा के पिता यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं, जिनको अब गले का कैंसर है. उनका इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन देश में लॉकडाउन होने की वजह से वह अब अपने पिता की दवाई लाने और इलाज कराने दोनों में ही असमर्थ हैं.

जीतू शर्मा ने कहा कि मेरे पिता को गले का कैंसर है, जिनका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था. लॉकडाउन की वजह से मैं उनको नहीं ले जा पाई. लॉकडाउन के चलते यहां भी इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है. यहां डॉक्टरों ने कह दिया कैंसर के न्यू पेशेंट हम नहीं देख रहे हैं. मेरे फादर पुलिस में है और उनको अभी तक कोई हेल्प नहीं मिली है.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने 30 साल तक प्रशासन के लिए ही काम किया और आज प्रशासन का कोई भी इनके साथ खड़ा नहीं है. इस समय वह मैनपुरी में तैनात हैं. 5 जनवरी को इनकी तबीयत खराब हो गई थी, जब से घर पर आ गए थे. जब मैंने चेकअप कराया तो उनको कैंसर की दिक्कत हो गई. हम मैनपुरी भी गए थे, एसपी सर के पास वह मिले नहीं थे. अभी तक मेरे फादर का मेडिकल भी नहीं लगा है. इस वजह से सैलरी भी रुकी हुई है और जिसकी वजह से घर में बहुत दिक्कत हो रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

अलीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी जीतू शर्मा अपने पिता का इलाज कराने के लिए इन दिनों काफी परेशान हैं. लॉकडाउन के चलते उनके पिता का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. जीतू शर्मा के पिता पिछले एक वर्ष से गले की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उनका नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जीतू शर्मा के पिता पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर मैनपुरी पुलिस लाइन में तैनात हैं.

बता दें कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बरौली जाफराबाद में अपने परिवार के साथ रहने वाली जीतू शर्मा एक एसिड अटैक पीड़िता हैं. इन्होंने 'छपाक' फिल्म में काम भी किया हुआ है. वहीं अलीगढ़ की एसिड अटैक पीड़िता जीतू शर्मा अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं.जीतू शर्मा के पिता यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं, जिनको अब गले का कैंसर है. उनका इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन देश में लॉकडाउन होने की वजह से वह अब अपने पिता की दवाई लाने और इलाज कराने दोनों में ही असमर्थ हैं.

जीतू शर्मा ने कहा कि मेरे पिता को गले का कैंसर है, जिनका इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था. लॉकडाउन की वजह से मैं उनको नहीं ले जा पाई. लॉकडाउन के चलते यहां भी इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है. यहां डॉक्टरों ने कह दिया कैंसर के न्यू पेशेंट हम नहीं देख रहे हैं. मेरे फादर पुलिस में है और उनको अभी तक कोई हेल्प नहीं मिली है.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने 30 साल तक प्रशासन के लिए ही काम किया और आज प्रशासन का कोई भी इनके साथ खड़ा नहीं है. इस समय वह मैनपुरी में तैनात हैं. 5 जनवरी को इनकी तबीयत खराब हो गई थी, जब से घर पर आ गए थे. जब मैंने चेकअप कराया तो उनको कैंसर की दिक्कत हो गई. हम मैनपुरी भी गए थे, एसपी सर के पास वह मिले नहीं थे. अभी तक मेरे फादर का मेडिकल भी नहीं लगा है. इस वजह से सैलरी भी रुकी हुई है और जिसकी वजह से घर में बहुत दिक्कत हो रही है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

Last Updated : May 29, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.