अलीगढ़: अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी की दबंगई सामने आई है. जहां बैंक के असिस्टेंट मैनेजर से गलत काम करने के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. जब मैनेजर ने काम करने से इनकार किया तो भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बैंक के अंदर असिस्टेंट मैनेजर को पीट दिया. इस मारपीट का वीडियो भी बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना को लेकर थाना टप्पल पुलिस में असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी, लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
थाना टप्पल के पंजाब नेशनल बैंक में रामवीर सिंह असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव विजय तालान थर्ड पार्टी पेमेंट का 7 लाख रुपये निकालने आए थे. वासुदेव सिंह सिंह के नाम से चेक पर हस्ताक्षर गलत होने के कारण रामवीर ने किसान नेता को वासुदेव सिंह को बुलाकर लाने और दोबारा सिग्नेचर करा कर पेमेंट देने की बात कही. इस बात पर किसान नेता का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गाली गलौज करते हुए बैंक मैनेजर से मारपीट कर दी.
असिस्टेंट मैनेजर रामवीर सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन के नेता इससे पहले भी गलत काम करने का दबाव बनाया था. जिस पर विवाद हुआ था. रामवीर सिंह ने थाना टप्पल पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर दी है और कहा है कि किसान नेता से बैंक असुरक्षित है और कार्रवाई की मांग की है.
विजय तालान भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत गुट के राष्ट्रीय सचिव है और टप्पल इलाके में प्रभावी नेता है. अपनी दबंगई से बैंक अधिकारी पर रौब गांठते हैं. बैंक में विवाद का का वीडियो भी सामने आया है. बैंक के असिस्टेंट मैनेजर रामवीर कार्रवाई के लिए थाना टप्पल में तहरीर दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी धमकी दे रहे हैं कि मेरे खिलाफ एफआईआर करोगे. तो थाने में ही पुलिस के सामने मारने की धमकी देते हैं. रामवीर ने कहा कि बैंक किसान नेता से असुरक्षित है और मुझे अपनी जान का भी खतरा है. वहीं इस मामले में टप्पल पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र मिल गया है और जांच चल रही है .
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में फंदे पर लटकता मिला महिला बैंककर्मी का शव, सुसाइड नोट में पुलिस अधिकारी सहित तीन के नाम