अलीगढ़ : शहर के सेंटर पॉइंट चौराहे पर श्रीराम मंदिर से जुड़े होर्डिंग फाड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद भाजपाइयों ने सेंटर पॉइंट पर जाम लगाकर नारेबाजी की. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चालीस का पाठ भी किया. सूचना पाकर मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई.
कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े कार्यकर्ता : ठेकदार उपेन्द्र गुप्ता का आरोप है कि भाजपा नेता ने पहले से लगी होर्डिंग को फाड़कर अपनी होर्डिंग लगाई है. जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी थी. सोमवार को लेबर होर्डिंग हटाने गई तो अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. वहीं, भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने आरोप लगाया कि उसकी होर्डिंग को ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता ने हटवा दिया. यह होर्डिंग भगवान श्री राम मंदिर को लेकर लगाया गया था. प्रतीक चौहान ने बताया कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. केंद्र व प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम हो रहा है. इसी क्रम में अलीगढ़ के लोगों में राम मंदिर को लेकर हर्ष का माहौल है. इसी को लेकर कई जगहों पर भगवान श्री राम के होर्डिंग और विज्ञापन लगाने का कार्य किया गया. सेंटर पॉइंट चौराहे पर राम भक्तों ने विरोध प्रदर्शन और आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में इसकी शिकायत की गई थी. सोमवार को होर्डिंग हटाते हुए लोगों को पकड़ा गया है. जिसके विरोध को लेकर राम भक्त एकत्र हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्व, सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सत्यता के आधार पर की जाएगी कार्रवाई : वहीं थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि तहरीर ले ली गई है. उसी के अनुरूप जांच कराई जाएगी. सीसीटीवी फुटेज निकले जा रहे हैं. सत्यता के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.