ETV Bharat / state

श्रीराम के होर्डिंग फाड़ने पर भड़के भाजपाई, सड़क जाम कर पढ़ी हनुमान चालीसा - होर्डिंग

अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट चौराहे पर सोमवार को भाजपाइयों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. श्रीराम के होर्डिंग फाड़ने से नाराज भाजपाई सड़क पर प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा पाठ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 7:36 PM IST

अलीगढ़ में भाजपाइयों ने सड़क पर किया हनुमान चालीसा पाठ.

अलीगढ़ : शहर के सेंटर पॉइंट चौराहे पर श्रीराम मंदिर से जुड़े होर्डिंग फाड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद भाजपाइयों ने सेंटर पॉइंट पर जाम लगाकर नारेबाजी की. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चालीस का पाठ भी किया. सूचना पाकर मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई.


कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े कार्यकर्ता : ठेकदार उपेन्द्र गुप्ता का आरोप है कि भाजपा नेता ने पहले से लगी होर्डिंग को फाड़कर अपनी होर्डिंग लगाई है. जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी थी. सोमवार को लेबर होर्डिंग हटाने गई तो अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. वहीं, भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने आरोप लगाया कि उसकी होर्डिंग को ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता ने हटवा दिया. यह होर्डिंग भगवान श्री राम मंदिर को लेकर लगाया गया था. प्रतीक चौहान ने बताया कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. केंद्र व प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम हो रहा है. इसी क्रम में अलीगढ़ के लोगों में राम मंदिर को लेकर हर्ष का माहौल है. इसी को लेकर कई जगहों पर भगवान श्री राम के होर्डिंग और विज्ञापन लगाने का कार्य किया गया. सेंटर पॉइंट चौराहे पर राम भक्तों ने विरोध प्रदर्शन और आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में इसकी शिकायत की गई थी. सोमवार को होर्डिंग हटाते हुए लोगों को पकड़ा गया है. जिसके विरोध को लेकर राम भक्त एकत्र हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्व, सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

सत्यता के आधार पर की जाएगी कार्रवाई : वहीं थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि तहरीर ले ली गई है. उसी के अनुरूप जांच कराई जाएगी. सीसीटीवी फुटेज निकले जा रहे हैं. सत्यता के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : "अखिलेश यादव देश के भावी प्रधानमंत्री", सपा अध्यक्ष के लिए लगी होर्डिंग में लिखा गया बधाई संदेश

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : आंधी में गिरे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होर्डिंग, दर्शकों के लिए खोला गया ऊपरी ब्लॉक

अलीगढ़ में भाजपाइयों ने सड़क पर किया हनुमान चालीसा पाठ.

अलीगढ़ : शहर के सेंटर पॉइंट चौराहे पर श्रीराम मंदिर से जुड़े होर्डिंग फाड़ने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद भाजपाइयों ने सेंटर पॉइंट पर जाम लगाकर नारेबाजी की. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चालीस का पाठ भी किया. सूचना पाकर मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंच गई.


कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े कार्यकर्ता : ठेकदार उपेन्द्र गुप्ता का आरोप है कि भाजपा नेता ने पहले से लगी होर्डिंग को फाड़कर अपनी होर्डिंग लगाई है. जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी थी. सोमवार को लेबर होर्डिंग हटाने गई तो अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. वहीं, भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने आरोप लगाया कि उसकी होर्डिंग को ठेकेदार उपेंद्र गुप्ता ने हटवा दिया. यह होर्डिंग भगवान श्री राम मंदिर को लेकर लगाया गया था. प्रतीक चौहान ने बताया कि श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. केंद्र व प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम हो रहा है. इसी क्रम में अलीगढ़ के लोगों में राम मंदिर को लेकर हर्ष का माहौल है. इसी को लेकर कई जगहों पर भगवान श्री राम के होर्डिंग और विज्ञापन लगाने का कार्य किया गया. सेंटर पॉइंट चौराहे पर राम भक्तों ने विरोध प्रदर्शन और आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में इसकी शिकायत की गई थी. सोमवार को होर्डिंग हटाते हुए लोगों को पकड़ा गया है. जिसके विरोध को लेकर राम भक्त एकत्र हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे असामाजिक तत्व, सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

सत्यता के आधार पर की जाएगी कार्रवाई : वहीं थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि तहरीर ले ली गई है. उसी के अनुरूप जांच कराई जाएगी. सीसीटीवी फुटेज निकले जा रहे हैं. सत्यता के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : "अखिलेश यादव देश के भावी प्रधानमंत्री", सपा अध्यक्ष के लिए लगी होर्डिंग में लिखा गया बधाई संदेश

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : आंधी में गिरे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होर्डिंग, दर्शकों के लिए खोला गया ऊपरी ब्लॉक

Last Updated : Jan 8, 2024, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.