ETV Bharat / state

अलीगढ़ः इगलास विधानसभा सीट पर भाजपा का परचम कायम

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में इगलास विधानसभा सीट पर भाजपा ने तीसरी बार भी अपना परचम लहराया है. वहीं भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी को जीत की बधाई देने भाजपा सांसद सतीश गौतम मतगणना स्थल पर पहुंचे.

इगलास विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत.

अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है. मतगणना के आखिरी राउंड के बाद सांसद सतीश गौतम मतगणना स्थल पर पहुंच कर राजकुमार सहयोगी को बधाई दी. इसी सीट पर 1996 में भाजपा से चौधरी मलखान सिंह और 2017 में राजवीर दिलेर ने जीत हासिल की थी. राजवीर दिलेर के हाथरस से सांसद चुने जाने के बाद इगलास विधानसभा सीट खाली थी.

इगलास सीट पर भाजपा की जीत.

मतगणना के 33वें और आखिरी राउंड में भाजपा के राजकुमार सहयोगी को 25759 मतों से हुए आगे. और
अभय कुमार, बसपा- 763
उमेश कुमार, कांग्रेस- 1175
राजकुमार सहयोगी, भाजपा- 348
पुष्पेंद्र कुमार- 20
मुकेश कुमार, लोकदल- 53
विकास कुमार-17
हरीश कुमार धनगर 34
कुल योग 2440

बसपा - 49713
भाजपा - 75 472
कुल पड़े मत- 146192

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत हैं. व्यक्ति कोई चुनाव नहीं लड़ता, संगठन चुनाव लड़ आता है. यह संगठन की जीत है. मैं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को और जिला नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई देता हूं
सतीश गौतम ,सांसद

अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाया है. मतगणना के आखिरी राउंड के बाद सांसद सतीश गौतम मतगणना स्थल पर पहुंच कर राजकुमार सहयोगी को बधाई दी. इसी सीट पर 1996 में भाजपा से चौधरी मलखान सिंह और 2017 में राजवीर दिलेर ने जीत हासिल की थी. राजवीर दिलेर के हाथरस से सांसद चुने जाने के बाद इगलास विधानसभा सीट खाली थी.

इगलास सीट पर भाजपा की जीत.

मतगणना के 33वें और आखिरी राउंड में भाजपा के राजकुमार सहयोगी को 25759 मतों से हुए आगे. और
अभय कुमार, बसपा- 763
उमेश कुमार, कांग्रेस- 1175
राजकुमार सहयोगी, भाजपा- 348
पुष्पेंद्र कुमार- 20
मुकेश कुमार, लोकदल- 53
विकास कुमार-17
हरीश कुमार धनगर 34
कुल योग 2440

बसपा - 49713
भाजपा - 75 472
कुल पड़े मत- 146192

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत हैं. व्यक्ति कोई चुनाव नहीं लड़ता, संगठन चुनाव लड़ आता है. यह संगठन की जीत है. मैं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को और जिला नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई देता हूं
सतीश गौतम ,सांसद

Intro:अलीगढ़: मतगणना के आखिरी राउंड के बाद सांसद सतीश गौतम ने मतगणना स्थल पहुंचकर राजकुमार सहयोगी को दी बधाई. इगलास विधानसभा सीट पर भाजपा ने किया तीसरी बार कब्जा. 1996 में भाजपा से चौधरी मलखान सिंह व 2017 में राजवीर दिलेर हुए थे विजयी. राजवीर दिलेर के हाथरस सांसद चुने जाने के बाद इगलास विधानसभा सीट हुई थी खाली.


Body:मतगणना के 33 वे आखिरी राउंड में भाजपा के राजकुमार सहयोगी को 25759 मतो हुये आगे.
अभय कुमार, बसपा- 763
उमेश कुमार, कांग्रेस- 1175
राजकुमार सहयोगी, भाजपा- 348
पुष्पेंद्र कुमार- 20
मुकेश कुमार, लोकदल- 53
विकास कुमार-17
हरीश कुमार धनगर 34
कुल योग 2440

बसपा - 49713
भाजपा - 75 472
कुल पड़े मत- 146192



Conclusion:अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत हैं. भारतीय जनता पार्टी का संगठन चुनाव लड़ता लड़ता है. व्यक्ति कोई चुनाव नहीं लड़ता, संगठन चुनाव लड़ आता है. यह संगठन की जीत है. मैं इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को और जिला के नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. चुनाव में कार्यकर्ता लगे मैं उनको भी बहुत बधाई देता हूँ. उनके परिश्रम की जीत है उनकी बदौलत आज राजकुमार से होगी चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर रहे है.

बाईट- सतीश गौतम ,सांसद- अलीगढ़


ललित कुमार, अलीगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.