तू बड़ी राम भक्त बनती है, तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे, भाजपा नेता रूबी खान को मिली धमकी - धमकी भरा पत्र
अलीगढ़ में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी (BJP leader Ruby Asif Khan) मिली है. उनके घर धमकी भरा लेटर डाला गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 5, 2024, 4:56 PM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 5:16 PM IST
अलीगढ़ : भाजपा नेता रूबी आसिफ खान को एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें लिखा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. भाजपा नेता रूबी की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी की तलाश करने में जुट गई है. बता दें कि रूबी आसिफ खान बीते दिनों अपने घर में गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सुर्खियों में आई थीं.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : भाजपा की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान को शुक्रवार को उनके कमरे में एक धमकी भरा पत्र पड़ा हुआ मिला. जिसमें लिखा है कि 'रूबी आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे'. पत्र मिलने के बाद रूबी ने थाना रोरावर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खंगालकर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. बता दें, यह वही रूबी आसिफ खान है जो पिछले दिनों अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं तब से वह लगातार इस तरह के मौलाना और कट्टरपंथियों का विरोध करती आई हैं.
तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत : सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला रूबी आसिफ खान को शुक्रवार को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस संबंध में उनके द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. सत्यता को जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सर्विलांस की मदद ली जा रही है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी.