ETV Bharat / state

भाजपा नेता फायरिंग विवाद : पिंका ठाकुर के समर्थन में उतरा क्षत्रिय समाज, एसएसपी कार्यालय का घेराव - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ एसएसपी से मिलने गए. हालांकि एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय में न होने पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. घटना को लेकर एसपी सिटी को मौके पर आना पड़ा.

भाजपा नेता फायरिंग विवाद : पिंका ठाकुर के समर्थन में उतरा क्षत्रिय समाज
भाजपा नेता फायरिंग विवाद : पिंका ठाकुर के समर्थन में उतरा क्षत्रिय समाज
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 4:55 PM IST

अलीगढ़ : जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेताओं में हुई फायरिंग की घटना को लेकर अब क्षत्रिय महासभा भी कूद पड़ा है. महासभा ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय का घेरावकर पिंका ठाकुर पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ एसएसपी से मिलने गए. हालांकि एसएसपी कला निधि नैथानी के कार्यालय में नहीं बैठने पर अपनी मांगों को लेकर धरना लगा दिया. घटना को लेकर एसपी सिटी को मौके पर आना पड़ा.

कुछ दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंका ठाकुर के आवास पर जमीनी विवाद को लेकर भाजपा नेता लालजी सिंह वर्मा बेटों के साथ पहुंच गए थे. यहां दोनों के बीच में फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में पिंका ठाकुर को पेट में गोली लगी जबकि लाल जी वर्मा के पुत्र को पैर में गोली लगना बताया गया.

हालांकि दोनों ही तरफ से मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी गई. इससे लालजी वर्मा के साथ उनके पुत्रों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पिका ठाकुर दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. क्षत्रिय समाज का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए क्योंकि पिंका ठाकुर पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोप लगाया कि उनको दूसरा पक्ष जेल भेजने का दबाव बना रहा है. इससे पहले भी लाल जी वर्मा के समर्थन में लोधी समाज ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था. जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें : धर्म संसद पर डॉ. अन्नपूर्णा भारती बोलीं - हिंदू धर्म और हिंदुओं की रक्षा करना पहली प्राथमिकता

अब घटना को लेकर क्षत्रिय समाज पिंका ठाकुर के समर्थन में एसएसपी कार्यालय का घेरावकर दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पिंका ठाकुर पर लगे झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम ज्ञापन देने के लिए आए थे. एसएसपी कार्यालय पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि घटना में पिंका ठाकुर पक्ष से 2 निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है. पिंका ठाकुर को भी जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है जो कि राजनीतिक दबाव के तहत जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है.

शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम काली पट्टी बांधकर के पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज करने आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जो कार्रवाई कर रही है उससे क्षत्रिय समाज संतुष्ट नहीं है. इस मामले में अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा.

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया है. क्षत्रिय समाज को विश्वास दिलाया गया है कि निष्पक्ष कार्रवाई होगी.

कुलदीप गुनावत ने बताया कि क्षत्रिय समाज चाहता है कि सही कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी कार्रवाई हो रही है, बिना किसी राजनीतिक दबाव के हो रही है. सबूत और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

अलीगढ़ : जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेताओं में हुई फायरिंग की घटना को लेकर अब क्षत्रिय महासभा भी कूद पड़ा है. महासभा ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय का घेरावकर पिंका ठाकुर पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ एसएसपी से मिलने गए. हालांकि एसएसपी कला निधि नैथानी के कार्यालय में नहीं बैठने पर अपनी मांगों को लेकर धरना लगा दिया. घटना को लेकर एसपी सिटी को मौके पर आना पड़ा.

कुछ दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिंका ठाकुर के आवास पर जमीनी विवाद को लेकर भाजपा नेता लालजी सिंह वर्मा बेटों के साथ पहुंच गए थे. यहां दोनों के बीच में फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में पिंका ठाकुर को पेट में गोली लगी जबकि लाल जी वर्मा के पुत्र को पैर में गोली लगना बताया गया.

हालांकि दोनों ही तरफ से मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी गई. इससे लालजी वर्मा के साथ उनके पुत्रों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पिका ठाकुर दिल्ली में इलाज करा रहे हैं. क्षत्रिय समाज का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए क्योंकि पिंका ठाकुर पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोप लगाया कि उनको दूसरा पक्ष जेल भेजने का दबाव बना रहा है. इससे पहले भी लाल जी वर्मा के समर्थन में लोधी समाज ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था. जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें : धर्म संसद पर डॉ. अन्नपूर्णा भारती बोलीं - हिंदू धर्म और हिंदुओं की रक्षा करना पहली प्राथमिकता

अब घटना को लेकर क्षत्रिय समाज पिंका ठाकुर के समर्थन में एसएसपी कार्यालय का घेरावकर दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पिंका ठाकुर पर लगे झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम ज्ञापन देने के लिए आए थे. एसएसपी कार्यालय पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि घटना में पिंका ठाकुर पक्ष से 2 निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है. पिंका ठाकुर को भी जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है जो कि राजनीतिक दबाव के तहत जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है.

शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम काली पट्टी बांधकर के पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज करने आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जो कार्रवाई कर रही है उससे क्षत्रिय समाज संतुष्ट नहीं है. इस मामले में अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा.

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया गया है. क्षत्रिय समाज को विश्वास दिलाया गया है कि निष्पक्ष कार्रवाई होगी.

कुलदीप गुनावत ने बताया कि क्षत्रिय समाज चाहता है कि सही कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी कार्रवाई हो रही है, बिना किसी राजनीतिक दबाव के हो रही है. सबूत और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.