ETV Bharat / state

बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या, सब्जी मंडी के पीछे मिला शव - थाना इगलास

अलीगढ़ जिले के थाना इगलास क्षेत्र में बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव सब्जी मंडी के पीछे पड़ा मिला.

band baja operator shot dead in aligarh
बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : May 10, 2021, 11:58 AM IST

अलीगढ़ : थाना इगलास क्षेत्र में सोमवार को सब्जी मंडी के पीछे बैंड बाजा संचालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या.

रात से था गायब
इगलास क्षेत्र में विश्वनाथ उर्फ बीपी चार बैंड का संचालन करता था. देर रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. सुबह विश्वनाथ का शव मथुरा रोड स्थित सब्जी मंडी के पीछे पाया गया. लोगों से सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. परिजनों ने विश्वनाथ की पहचान की.

ये भी पढ़ें : नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

परिजनों ने रंजिश में विश्वनाथ की हत्या की बात कही है. उन्होंने बताया कि विश्वनाथ मृदु स्वाभाव का था. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है.

तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
इगलास क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मामले में तीन लोगों को हिरालत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि देर रात विश्वनाथ के साथ कुछ लोगों ने बैठ कर बीयर पी थी. इसी दौरान घटना हुई है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

अलीगढ़ : थाना इगलास क्षेत्र में सोमवार को सब्जी मंडी के पीछे बैंड बाजा संचालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

बैंड बाजा संचालक की गोली मारकर हत्या.

रात से था गायब
इगलास क्षेत्र में विश्वनाथ उर्फ बीपी चार बैंड का संचालन करता था. देर रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. सुबह विश्वनाथ का शव मथुरा रोड स्थित सब्जी मंडी के पीछे पाया गया. लोगों से सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. परिजनों ने विश्वनाथ की पहचान की.

ये भी पढ़ें : नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

परिजनों ने रंजिश में विश्वनाथ की हत्या की बात कही है. उन्होंने बताया कि विश्वनाथ मृदु स्वाभाव का था. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है.

तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
इगलास क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मामले में तीन लोगों को हिरालत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि देर रात विश्वनाथ के साथ कुछ लोगों ने बैठ कर बीयर पी थी. इसी दौरान घटना हुई है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.