अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी इलाके की रहने वाली बीएएमएस कर रही छात्रा ने अपने ही सहपाठी पर गुमराह करते हुए बलात्कार कर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की है. पीड़िता का आरोप है कि अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण से जब उसने शिकायत की तो उनके स्टेनों द्वारा मदद करने के नाम पर आश्वासन देकर दिन-रात व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल कर उसके ही आचरण पर सवाल खड़े किए गए. पुलिस ने जब शिकायत पर ठीक से कार्रवाई नहीं की तो शुक्रवार को पीड़िता अपनी मां के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और अपनी पीड़ा बताई.
पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के कस्बा खैर निवासी विजय सिंह से शिक्षा ग्रहण के दौरान हुई थी. लखनऊ के एक इंस्टीट्यूट से बीएएमएस कर रही पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके सहपाठी दोस्त विजय सिंह ने गुमराह करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर धमकी देने लगा. पीड़िता का आरोप यह भी है कि इस दौरान विजय सिंह ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है.
पीड़िता का कहना है कि अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं एसपी ग्रामीण के स्टेनो ने उसके मोबाइल से छेड़छाड़ कर उसके मौजूद वीडियो क्लिप व अन्य साक्ष्य डिलीट कर दिए हैं. पीड़िता ने कहा कि वह बीएएमएस की छात्रा है. ऐसे में वह अपना सफेद कोट पहनकर दफ्तर के अंदर प्रवेश कर रही थी, लेकिन उसके कोट को बाहर ही उतरवाकर प्रवेश दिया गया. इतना ही नहीं, एसपी देहात के स्टेनो ने आश्वासन के नाम पर दिन-रात उसे व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल करते हैं. बातों ही बातों में उसके आचरण पर भी सवाल खड़े कर दिए. पीड़िता का कहना है कि पुलिस इसमें कोई भी कार्रवाई ठीक से अमल में नहीं ला रही है. वहीं एसएसपी गेट के बाहर पीड़िता के मीडिया के सामने आते ही एसएसपी के निर्देश पर थाना बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी दफ्तर पहुंचकर की, जहां पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल से मुलाकात हुई, जिन्होंने अपने स्टेनो को मामला सौंप दिया.
थाना बन्नादेवी इलाके की रहने वाली एक बीएएमएस की छात्रा पुलिस ऑफिस आकर अपने पुराने मित्र पर रेप का आरोप लगाते हुए एक तहरीर दी है.संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इस मामले में एक माह पूर्व आरोपी युवक द्वारा शिकायत कर एक जांच कराई थी, जोकि उच्चाधिकारियों द्वारा उन्हें सौंपी गई थी, जिसके तहत छात्रा को पहले भी बयानों के लिए बुलाया गया था. स्टेनो पर लगाए गए आरोप निराधार है.
-शुभम पटेल, एसपी ग्रामीण, अलीगढ़