अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कुछ युवक लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया. इस विरोध को लेकर दबंगों ने बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई कर दी, जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया. सूचना के बाद मौके पर दो थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई. लेकिन तबतक हमलावर फरार हो गये थे. वहीं बजरंग दल महानगर संजोयक ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई
दरअसल, रविवार को लॉकडाउन के चलते मामू भांजा बाजार बंद था. लेकिन इस बाजार में दूसरे समुदाय के युवक लड़कियों से छेड़खानी के लिए पहुंचे थे, जिसका बजरंग दल कार्यकर्ता कार्तिक ने विरोध किया. कार्तिक बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उसने दूसरे समुदाय के युवकों को छेड़खानी करने से मना किया, जिसके बाद युवकों ने कार्तिक की पिटाई कर दी. आरोप है कि दूसरे समुदाय के हमलावर युवकों ने कहा कि यह इलाका हमारा है. साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
पुलिस से कार्रवाई की मांग
सूचना के बाद मौके पर बजरंग दल पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए. इसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर दो थानों की फोर्स बुलानी पड़ी. बजरंग दल ने थाना गांधी पार्क में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है. बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और आए दिन कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-21 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने बताया कैसे करेंगी क्षेत्र का विकास
क्षेत्राधिकारी द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि दो समुदाय के बीच विवाद हुआ है. जो दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर विवाद था, जिसको लेकर मारपीट हुई है. घटना की जांच की जा रही है.