अलीगढ़: जनपद में अल दुआ मीट फैक्ट्री (Al Dua Meat Factory) में अमोनिया गैस रिसाव मामले (ammonia gas leak case) में छह आरोपियों की जमानत मंजूर हो गई है. हालांकि आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि यह मामला लापरवाही का था, जो जमानती अपराध है. वहीं, मुकदमें के तहत किसी पर कोई जानलेवा हमला या चोटिल होना नहीं पाया गया है. जिला जज ने इसी को आधार मानते हुए जमानत दे दी है.
अमोनिया गैस लीक मामले में तीन सदस्य जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी है, जिसमें लापरवाही का आरोप कंपनी मैनेजमेंट पर लगाया गया. जिसमें मीट फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर, जनरल मैनेजर हॉर्टिकल्चर शशिकांत सिंह, एचआर मैनेजर मोहम्मद परवेज, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद अलीम, जावेद अख्तर, प्रोडक्शन इंचार्ज सरफराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई थी. वहीं, मीट फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर के विदेश भागने की सूचना है.
29 सितंबर को रोरावर स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीकेज (ammonia gas leak case in aligarh) से 59 कर्मचारी बेहोश हो गए थे, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हालांकि मीट फैक्टरी पर आरोप है कि इस पूरे घटना की सूचना जिला प्रशासन को देर में दी गई, जिससे मामला बिगड़ गया. मीट फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर फरार है. बाकी आरोपियों को जेल भेजा गया था. इस मामले में मीट फैक्ट्री की पैरवी कर रहे एडवोकेट जगदीश सारस्वत ने बताया कि घटना क्रम में जिला जज ने गुरुवार को छह लोगों की जमानत मंजूर की है.
यह भी पढ़ें- पैसे के लेनेदेन को लेकर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर