ETV Bharat / state

बसपा नेता ने कहा, नगर निकाय चुनाव को पार्टी चुनौती के तौर पर लड़ेगी, भाजपा को देगी मात - बाबू मुनकाद अली

आगामी निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने मंडलीय स्तर की बैठक (Bahujan Samajwadi Party meeting) का आयोजन किया, जिसमें बाबू मुनकाद अली ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव को बसपा चुनौती के तौर पर लड़ेगी.

Etv Bharat
प्रेस वार्ता करते बसपा नेता बाबू मुनकाद अली
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 10:26 PM IST

अलीगढ़: आगामी निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने शनिवार को मंडलीय स्तर की बैठक (Bahujan Samajwadi Party meeting) की. इस बैठक के दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राज्य सभा सदस्य बाबू मुनकाद अली ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव को बसपा चुनौती के तौर पर लड़ेगी. सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और नगर निगम में बहुजन समाज पार्टी के चेयरमैन, सदस्य और मेयर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की हर चुनौती हमें स्वीकार है. इस निकाय चुनाव में भाजपा को मात देंगे.

बाबू मुनकाद अली ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी लगातार दलितों, अल्पसंख्यकों एवं मजदूरों की लड़ाइयां लड़ रही है, जनता के हित की आवाज उठा रही है. लगातार भाजपा द्वारा जनता पर थोपी जा रही गलत नीतियों का विरोध कर रही है.

प्रेस वार्ता करते बसपा नेता बाबू मुनकाद अली

उन्होंने कहा कि इमरान मसूद समाजवादी पार्टी छोड़कर हमारे पार्टी में आए हैं जो कि जमीनी स्तर पर अपनी रसूख रखते हैं और लोग उनको मानते भी हैं. वह लगातार बहुजन समाज पार्टी के प्रति मुसलमान को भी जोड़ रहे हैं. बसपा में निश्चित रूप से बदलाव होने जा रहा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हारने वाली है. जनता हमारे साथ है.

यह भी पढ़ें: कथित बीजेपी कार्यकर्ता ने मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

अलीगढ़: आगामी निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने शनिवार को मंडलीय स्तर की बैठक (Bahujan Samajwadi Party meeting) की. इस बैठक के दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राज्य सभा सदस्य बाबू मुनकाद अली ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव को बसपा चुनौती के तौर पर लड़ेगी. सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और नगर निगम में बहुजन समाज पार्टी के चेयरमैन, सदस्य और मेयर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की हर चुनौती हमें स्वीकार है. इस निकाय चुनाव में भाजपा को मात देंगे.

बाबू मुनकाद अली ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी लगातार दलितों, अल्पसंख्यकों एवं मजदूरों की लड़ाइयां लड़ रही है, जनता के हित की आवाज उठा रही है. लगातार भाजपा द्वारा जनता पर थोपी जा रही गलत नीतियों का विरोध कर रही है.

प्रेस वार्ता करते बसपा नेता बाबू मुनकाद अली

उन्होंने कहा कि इमरान मसूद समाजवादी पार्टी छोड़कर हमारे पार्टी में आए हैं जो कि जमीनी स्तर पर अपनी रसूख रखते हैं और लोग उनको मानते भी हैं. वह लगातार बहुजन समाज पार्टी के प्रति मुसलमान को भी जोड़ रहे हैं. बसपा में निश्चित रूप से बदलाव होने जा रहा है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हारने वाली है. जनता हमारे साथ है.

यह भी पढ़ें: कथित बीजेपी कार्यकर्ता ने मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.