ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने दी तहरीर, ट्रॉफी पर पैर रखने को बताया भारत का अपमान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 8:59 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श (Australian batsman Mitchell Marsh) का वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2023 (World Cup Trophy 2023) पर पैर रखने का मामला गरमा गया है. अलीगढ़ में आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव थाना देहली गेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

1
1


अलीगढ़: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. जिसका सोशल मीडिया पर भारतीयों ने विरोध किया. इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने मिशेल मार्श के खिलाफ थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. आरोप है कि यह ट्रॉफी का अपमान और 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है.

प
आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव.

मिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर रखा पैर
अलीगढ़ के थाना देहली गेट में आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि वह अपने केवल बिहार चौराहे पर स्थित आवास में मोबाइल पर फेसबुक और यूट्यूब पर समाचार देख रहे थे. इसी दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखने का फोटो दिखाई दी. वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर मिशेल मार्श के पैर की फोटो देखकर वह आहत हो गए.


पीएम मोदी द्वारा आस्ट्रेलियाई कप्तान को दी गई थी ट्रॉफी
वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर 6 विकेट पर जीत दर्ज की थी. मैच जीतने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, लेकिन मिशेल ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई ट्रॉफी के ऊपर अपने पैरों को रखकर फोटो खिंचवाया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. उन्होंने कहा कि यह फोटो देखकर उन्हें बहुत पीड़ा हुई. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. मिशेल मार्श ने 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है. इसलिए यह एक अपराध की श्रेणी में आता है.


देश के सम्मान को पहुंचाई ठेस
आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने थाना देहली गेट पुलिस से निवेदन किया है कि अपमानजनक व्यवहार करने वाले वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मिशेल पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और साथ ही हिंदुस्तान के साथ उनके मैच को आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जाए. उन्होंने तहरीर देकर वही कॉपी प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को भी भेजी है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा ट्रॉफी का अपमान करना हिंदुस्तान के सम्मान को ठेस पहुंचना है. इसलिए मिशेल मार्श पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- 10 वर्षीय बच्चे को बहला फुसलाकर युवक ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के फैसले के बाद बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर बनेगा कॉरिडोर, सांसद हेमा मालिनी ने कहा- सबका भला होगा


अलीगढ़: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. जिसका सोशल मीडिया पर भारतीयों ने विरोध किया. इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने मिशेल मार्श के खिलाफ थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. आरोप है कि यह ट्रॉफी का अपमान और 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है.

प
आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव.

मिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर रखा पैर
अलीगढ़ के थाना देहली गेट में आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि वह अपने केवल बिहार चौराहे पर स्थित आवास में मोबाइल पर फेसबुक और यूट्यूब पर समाचार देख रहे थे. इसी दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखने का फोटो दिखाई दी. वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर मिशेल मार्श के पैर की फोटो देखकर वह आहत हो गए.


पीएम मोदी द्वारा आस्ट्रेलियाई कप्तान को दी गई थी ट्रॉफी
वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर 6 विकेट पर जीत दर्ज की थी. मैच जीतने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, लेकिन मिशेल ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई ट्रॉफी के ऊपर अपने पैरों को रखकर फोटो खिंचवाया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. उन्होंने कहा कि यह फोटो देखकर उन्हें बहुत पीड़ा हुई. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. मिशेल मार्श ने 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है. इसलिए यह एक अपराध की श्रेणी में आता है.


देश के सम्मान को पहुंचाई ठेस
आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने थाना देहली गेट पुलिस से निवेदन किया है कि अपमानजनक व्यवहार करने वाले वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मिशेल पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और साथ ही हिंदुस्तान के साथ उनके मैच को आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जाए. उन्होंने तहरीर देकर वही कॉपी प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को भी भेजी है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा ट्रॉफी का अपमान करना हिंदुस्तान के सम्मान को ठेस पहुंचना है. इसलिए मिशेल मार्श पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें- 10 वर्षीय बच्चे को बहला फुसलाकर युवक ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के फैसले के बाद बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर बनेगा कॉरिडोर, सांसद हेमा मालिनी ने कहा- सबका भला होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.