ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोर्ट से लौट रहे शख्स को हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती - Youth returning from court was shot

अलीगढ़ में कोर्ट से सुनवाई कर लौट रहे युवक को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी. युवक को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:55 PM IST

अलीगढ़: महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर एयरपोर्ट के समीप मंगलवार देर शाम कोर्ट से तारीख कर लौट रहे एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल अवस्था में युवक को जेएन मेडिकल भर्ती कराया. जहां युवक का उपचार चल रहा है. पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के इलाके को सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनीपुर हवाई पट्टी एयरपोर्ट के समीप का है. जहां मंगलवार देर शाम शहाबुद्दीन निवासी बादशाह नगला थाना महुआ खेड़ा मंगलवार देर शाम न्यायालय से अपने एक मुकदमे की कोर्ट से तारीख कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान धनीपुर हवाई पट्टी के समीप हमलावरों ने उनके गोली मार दी. जिससे लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया, जहां पर उसका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है.

सीओ महुआ खेड़ा पुनीत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया मंगलवार शाम धनीपुर एयरपोर्ट के पास एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. युवक की चोट को सतही तौर पर लगना बताया गया है और वह व्यक्ति खतरे से बाहर है. मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है और इसमें एक्सपर्ट की राय लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है.

यह भी पढ़ें:5 बच्चों की मां का पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, विरोध करने पर प्रेमी ने कर दी पति की हत्या

अलीगढ़: महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर एयरपोर्ट के समीप मंगलवार देर शाम कोर्ट से तारीख कर लौट रहे एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल अवस्था में युवक को जेएन मेडिकल भर्ती कराया. जहां युवक का उपचार चल रहा है. पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के इलाके को सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनीपुर हवाई पट्टी एयरपोर्ट के समीप का है. जहां मंगलवार देर शाम शहाबुद्दीन निवासी बादशाह नगला थाना महुआ खेड़ा मंगलवार देर शाम न्यायालय से अपने एक मुकदमे की कोर्ट से तारीख कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान धनीपुर हवाई पट्टी के समीप हमलावरों ने उनके गोली मार दी. जिससे लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया, जहां पर उसका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है.

सीओ महुआ खेड़ा पुनीत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया मंगलवार शाम धनीपुर एयरपोर्ट के पास एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. युवक की चोट को सतही तौर पर लगना बताया गया है और वह व्यक्ति खतरे से बाहर है. मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है और इसमें एक्सपर्ट की राय लेकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है.

यह भी पढ़ें:5 बच्चों की मां का पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, विरोध करने पर प्रेमी ने कर दी पति की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.