अलीगढ़ : जिले में शुक्रवार को शहर के मैरिस रोड पर स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर सैंकड़ों युवा एकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे. मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे युवा 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यार्थी हैं. 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों की मांग है कि उन्हें जल्द नियुक्ति दी जाए.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों की बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात नहीं हो सकी. लेकिन अभ्यार्थियों ने मंत्री के घर पर मौजूद उनके पिता व एटा से सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया) से मुलाकात की. सांसद राजवीर सिंह ने अभ्यार्थियों को दो दिन के अंदर मंत्री संदीप सिंह से मिलवाने का अश्वासन दिया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती घोटाले में 6,800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को आरक्षण की विसंगतियों के कारण नियुक्ति नहीं दी गई. उनका कहना है कि सरकार नियुक्ति में हुए घोटाले की बात को नहीं मान रही है. बेसिक शिक्षा परिषद ने विसंगतियों को सुधारते करने के बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया. शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए नियुक्ति आदेश के मुताबिक, चयनित अभ्यार्थियों की 5 जनवरी 2022 को ज्वॉइनिंग होनी थी. आदेश जारी होने व कई माह बीतने के बाद भी आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है.
पिछले ढाई साल से अधिक समय से चयनित अभ्यार्थी कोर्ट और सड़कों पर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. प्रदर्शन कर रही चयनित अभ्यार्थी निकिता का कहना है कि जब भी अभ्यार्थी मंत्री से मिलते हैं, तो मंत्री कहते हैं कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है. जब अभ्यार्थी कोर्ट में अपनी बात रखते हैं, तो कोर्ट के द्वारा कहा जाता है कि विभाग अभ्यार्थियों को नियुक्ति दे. 69,000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यार्थी पिछले 8 माह से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इसे पढ़ें- azadi ka amrit mahotsav लखनऊ के बाद पीलीभीत में भी मुस्लिमों ने निकाली तिरंगा यात्रा