अलीगढ़ : जुलाई में एनआईए की ओर से की गई फैजान अंसारी की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की लिस्ट में एक और नाम एएमयू से जुड़ा है. डार्क वेब के जरिए ISIS से जुड़ने के आरोप में मो. अरशद वारसी को सोमवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. अरशद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. दो माह में एएमयू का यह दूसरा छात्र है, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए ने पकड़ा है. इससे पहले जुलाई में झारखंड के फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया था. फैजान एएमयू में बीए की पढाई करने आया था. इसी कड़ी में एक और गिरफ्तारी दिल्ली में शाहनवाज हुई है. उसका कनेक्शन भी अलीगढ़ और अरशद से निकला है. NIA फैजान के साथ अन्य लोगों के कनेक्शन की जानकारी जुटा रही है.
डार्क वेब के जरिए आईएसआईएस से जुड़े थे सभी : जुलाई में एनआईए की टीम ने अलीगढ़ के जमालपुर में फैजान अंसारी के कमरे की तलाशी ली थी. वहां से काफी सामग्री बरामद हुई थी. इन्हीं से मिले कनेक्शन के बाद एक अन्य युवक का नाम सामने आया था. NIA इनके संपर्कों की तलाश कर रही है. NIA के मुताबिक यह सभी लोग डार्क वेब नेट के जरिए आईएसआईएस से जुड़े और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए. एनआईए फैजान से जुड़े कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद आतंकी शाहनवाज से जुड़ा: अरशद वारसी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी. वह जामिया इस्लामिया से इस्लामिक प्रिंसिपल में पीएचडी कर रहा है और परिवार चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाता है. बताया जा रहा है कि अरशद आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए शाहनवाज का साथ दे रहा था.
पूणे आतंकी माड्यूल से जुड़ा है शाहनवाज : एनआईए की सूची में वांछित शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. उसका कनेक्शन भी अलीगढ़ से निकला है. शाहनवाज पुणे आतंकी माड्यूल से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने उसे अदालत के सामने पेश किया, जहां से शाहनवाज और उसके साथियों को 14 दिन के लिए पुलिस डिमांड पर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा NIA की टीम भी पूछताछ कर रही है. शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया.
बसंती का धर्म परिवर्तन कराया, नाम दिया मरियम : दिल्ली से पकड़े गए आतंकी शाहनवाज आलम के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद शाहनवाज दहशतगर्दी की राह पर निकल गया. शाहनवाज झारखंड का रहने वाला है. शाहनवाज की गतिविधियां यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी रहीं हैं. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में उसने बसंती उर्फ मरियम का धर्म परिवर्तन कराया. 2022 में उसने मरियम से लव मैरिज कर ली. हालांकि मरियम की क्या भूमिका है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
मरियम फरार, मोबाइल भी बंद : शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद बसंती उर्फ मरियम फरार है. उसका मोबाइल भी बंद है, हालांकि खुफिया एजेंसी पता लगा रही हैं कि बसंती उर्फ मरियम शाहनवाज के चंगुल में कैसे फंसी और उसकी क्या भूमिका है.