ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिर में श्री राम दरबार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश - Demolition in Pathwari temple

अलीगढ़ में एक मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति (Ram ideol broken in Aligarh) को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मूर्ति को बदलवाकर ग्रामीणों को शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 8:43 PM IST

क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने दी जानकारी

अलीगढ़: हरदुआगंज इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश की गई. हरदुआगंज इलाके के बुढ़ासी गांव के पथवारी मंदिर में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की दी. इसके साथ ही श्रीराम दरबार की मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त कर दी. तीसरी बार हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और नई मूर्तियों को स्थापित कराया.

इसे भी पढ़े-आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, भगवान शंकर की मूर्ति को किया खंडित


स्थानीय निवासी सनी कुमार ने बताया कि अराजक तत्व कई बार गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुके हैं. यह तीसरा मौका है, जब मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. दो बार पहले भी श्री राम दरबार की मूर्तियां खंडित की गई. वहीं ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. इलाके में लगातार हो रही इस घटना से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. हालांकि मौके पर पहुंचे थाना हरदुआगंज प्रभारी रवि चंद्रवाल ने राम दरबार की क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित कराई. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

अतरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि हरदुआगंज थाने को सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर के प्रांगण में चबूतरे पर रखी मूर्ति को खंडित किया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच की. जांच के बाद मूर्ति को बदलवाया गया है. इस घटना की विस्तृत जांच के लिए मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है. शांति व्यवस्था बनी हुई है .

यह भी पढ़े-अलीगढ़ के प्राचीन मंदिर में घुसकर युवक ने तोड़ा शिवलिंग, गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने दी जानकारी

अलीगढ़: हरदुआगंज इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश की गई. हरदुआगंज इलाके के बुढ़ासी गांव के पथवारी मंदिर में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की दी. इसके साथ ही श्रीराम दरबार की मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त कर दी. तीसरी बार हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. ग्रामिणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और नई मूर्तियों को स्थापित कराया.

इसे भी पढ़े-आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, भगवान शंकर की मूर्ति को किया खंडित


स्थानीय निवासी सनी कुमार ने बताया कि अराजक तत्व कई बार गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुके हैं. यह तीसरा मौका है, जब मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. दो बार पहले भी श्री राम दरबार की मूर्तियां खंडित की गई. वहीं ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. इलाके में लगातार हो रही इस घटना से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. हालांकि मौके पर पहुंचे थाना हरदुआगंज प्रभारी रवि चंद्रवाल ने राम दरबार की क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित कराई. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

अतरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि हरदुआगंज थाने को सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर के प्रांगण में चबूतरे पर रखी मूर्ति को खंडित किया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच की. जांच के बाद मूर्ति को बदलवाया गया है. इस घटना की विस्तृत जांच के लिए मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है. शांति व्यवस्था बनी हुई है .

यह भी पढ़े-अलीगढ़ के प्राचीन मंदिर में घुसकर युवक ने तोड़ा शिवलिंग, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.