अलीगढ़: एएमयू में पिछले 18 दिनों से शैक्षणिक काम बंद है. छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग करते हुए एग्जाम और क्लासेस का बायकाट कर रहे हैं. इसके मद्देनजर कुलपति ने एक पत्र जारी कर छात्रों के नाम आखिरी अपील की है. पत्र में 17 बिंदुओं का जिक्र किया गया है. कुलपति का कहना है कि छात्रों के प्रोटेस्ट के चलते न तो कक्षाएं चल रही हैं और न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं. कुलपति ने पत्र में कहा है कि छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग व्यवधान डाल रहे हैं.
विश्वविद्यालय में अराजकता की अनुमति नहीं
एएमयू के कुलपति प्रो. तारीक मंसूर ने एक पत्र जारी कर छात्रों से आग्रह किया है कि वह स्वार्थी और अवसरवादी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों एवं भ्रांतियों का शिकार न हो. इसके साथ ही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं एवं कक्षाओं में शामिल हों. प्रोफेसर मंसूर ने अपने पत्र को अंतिम अपील बताते हुए कहा कि अशांति, अराजकता और अवांछित गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती, जिससे विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचती हो.
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह मेरा आपसे अंतिम आग्रह है कि विश्वविद्यालय परिसर में अमन-चैन का वातावरण बनाये रखें. कुलपति ने यह भी कहा कि छात्र 30 जनवरी 2020 से अपनी परीक्षाओं में भाग लें और अपनी कक्षाओं में जाएं. वह पहले ही 18 दिन बिना किसी शैक्षणिक गतिविधि के गंवा चुके हैं.
विभागों के चैयरमेन के साथ मीटिंग
कुलपति ने बुधवार को 115 विभागों के चेयरमैन को मीटिंग के लिए बुलाया था. कुलपति प्रो. तारीक मंसूर ने शिक्षकों से कहा है कि विश्वविद्यालय की ताकत शिक्षा से होती है और जो छात्र प्रोटेस्ट कर रहे हैं, शिक्षक उनसे संवाद करें.
कुलपति ने पत्र में जिक्र किया है कि अगर 24 घंटे में कक्षाएं शुरू हो जाती है और परीक्षाएं भी चालू हो जाती है तभी विश्वविद्यालय सामान्य तरीके से चल सकेगा. कुलपति ने कहा है कि विश्वविद्यालय में दोबारा कोई बड़ी घटना न हो, इस पर नजर रखनी पड़ेगी. अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो विश्वविद्यालय के पास बंद करने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
कुलपति से मिले डीएम-एसएसपी
कुलपति ने कहा है कि किसी भी समय कोई भी छात्र उनसे बातचीत कर सकता है, छात्रों की समस्याएं हल की जाएगी. अगर एक बार विश्वास कायम हो जाएगा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बन जाएगा तो समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा. वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी भी कुलपति से मिलने पहुंचे और एएमयू में सामान्य स्थिति बनाए जाने पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें- आधी-अधूरी तैयारियों के बीच हुआ कृषि प्रदर्शनी महोत्सव का आगाज