ETV Bharat / state

छात्रों को पढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें शिक्षक- AMU कुलपति - aligarh muslim university

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. कई यूनिवर्सिटीज में परीक्षाएं भी नहीं हो पायीं हैं. ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए एएमयू प्रशासन वैकल्पित तरीकों से परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रह रहा है.

etv bharat
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:13 AM IST

अलीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉक डाउन को दोबारा बढ़ाए जाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र-छात्रओं की परीक्षा कराने के लिए वैकल्पिक तरीकों की तलाश कर रहा है. एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि विश्वविद्यालय विशेष रूप से अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने के सभी वैकल्पिक तरीकों पर विचार कर रहा है. जिसमें ऑनलाइन परीक्षाऐं भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा और विभिन्न कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं को प्राथमिकता देगा.

etv bharat
AMU के कुलपति

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए उचित परामर्श के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.

etv bharat
कुलपति का लेटर


विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और एएमयू बिरादरी के नाम जारी पत्र में प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्र सरकार ने इस मामले पर विचार करने के लिये दो विशेषज्ञ समितियों का गठन किया है. इनमें से एक समिति ऑनलाइन टीचिंग और ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित मामलों के लिए गठित की गई है, जबकि दूसरी एकैडमिक कैलेण्डर को सुचारू बनाने के लिये कार्य करेगी. इन दोनों विशेषज्ञ कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद इस मुश्किल घड़ी में छात्रों के हित में उचित निर्णय लिए जाएंगे.

etv bharat
कुलपति का लेटर
साथ ही कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि वह वर्तमान समस्याओं को अवसर में बदलें तथा वर्चुअल शिक्षण, अध्ययन तथा परीक्षा के नये तरीकों को सीखें. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक गूगल क्लासरूम, हैंगआउट, जिटसी तथा जूम आदि जैसे आनलाइन माध्यमों द्वारा छात्रों को शिक्षण प्रदान कर रहे हैं. वह सराहनीय हैं. अन्य शिक्षकों को भी शिक्षण के इन आधुनिक तरीकों को अपनाना होगा.

अलीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉक डाउन को दोबारा बढ़ाए जाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र-छात्रओं की परीक्षा कराने के लिए वैकल्पिक तरीकों की तलाश कर रहा है. एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि विश्वविद्यालय विशेष रूप से अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने के सभी वैकल्पिक तरीकों पर विचार कर रहा है. जिसमें ऑनलाइन परीक्षाऐं भी शामिल हैं. विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा और विभिन्न कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं को प्राथमिकता देगा.

etv bharat
AMU के कुलपति

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए उचित परामर्श के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.

etv bharat
कुलपति का लेटर


विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और एएमयू बिरादरी के नाम जारी पत्र में प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्र सरकार ने इस मामले पर विचार करने के लिये दो विशेषज्ञ समितियों का गठन किया है. इनमें से एक समिति ऑनलाइन टीचिंग और ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित मामलों के लिए गठित की गई है, जबकि दूसरी एकैडमिक कैलेण्डर को सुचारू बनाने के लिये कार्य करेगी. इन दोनों विशेषज्ञ कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद इस मुश्किल घड़ी में छात्रों के हित में उचित निर्णय लिए जाएंगे.

etv bharat
कुलपति का लेटर
साथ ही कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि वह वर्तमान समस्याओं को अवसर में बदलें तथा वर्चुअल शिक्षण, अध्ययन तथा परीक्षा के नये तरीकों को सीखें. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक गूगल क्लासरूम, हैंगआउट, जिटसी तथा जूम आदि जैसे आनलाइन माध्यमों द्वारा छात्रों को शिक्षण प्रदान कर रहे हैं. वह सराहनीय हैं. अन्य शिक्षकों को भी शिक्षण के इन आधुनिक तरीकों को अपनाना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.