अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कैंपस में 15 दिसम्बर की घटना में घायल होने वाले दो छात्रों को सहायता राशि देने की घोषणा की है. कुलपति ने यह निर्णय घायल छात्रों को मुआवजा दिये जाने के सम्बन्ध में गठित कमेटी की सिफारिश पर लिया है. कमेटी ने छात्रों से बातचीत और घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों के आधार पर मुआवजे के लिये दो छात्रों के नामों की सिफारिश की थी. बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष के दो छात्रों को एल्युमनाई फंड से एक छात्र को 1 लाख तथा दूसरे छात्र को 50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.
गाड़ियों के दावेदार नहीं आए सामने
एएमयू की पैरवी और प्रयासों के चलते स्थानीय पुलिस ने छात्रों और कर्मचारियों की जब्त की गईं मोटरसाइकिलों को विश्वविद्यालय के हवाले कर दिया है. यह गाड़ियां 15 और 16 दिसम्बर 2019 की मध्यरात्रि में हुई अप्रिय घटना के दौरान परिसर में विभिन्न स्थानों पर छोड़ दी गईं थी. जिन्हें जिला प्रशासन ने अपने अधिकार में ले लिया था. यूनिवर्सिटी प्रोक्टर प्रो. अफीफ उल्लाह खान ने बताया है कि विभिन्न गाड़ियों को उनके मालिकों के हवाले किया जा चुका है मगर अभी भी कुछ गाड़ियां ऐसी हैं. जिनका कोई दावेदार सामने नहीं आया है.
एएमयू के छात्रों के विरुद्व दर्ज की गईं विभिन्न एफआईआर के सम्बन्ध में एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया था ताकि दर्ज मुकदमों का तेजी के साथ निपटारा हो सके. यह कमेटी ईसी सदस्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर नजम खलीक की अध्यक्षता में गठित की गई है.
उमर सलीम पीरजादा , जनसंपर्क अधिकारी