अलीगढ़: लॉकडाउन में फंसे एएमयू के सैकड़ों छात्रों को ईद के मौके पर उन्हें उनके घर पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहल की. रेलवे मंत्रालय ने छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की. देर रात बिहार, झारखंड और असम के कुल 1468 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. छात्रों से किसी प्रकार का किराया नहीं लिया गया है.
इस दौरान ट्रेन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. सोशल डिस्टेंसिग के साथ छात्रों को बैठाया गया. छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था किए जाने पर एएमयू कुलपति ने रेलवे मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है.
खास बात यह है कि रमजान में सहरी का ध्यान रखते हुए छात्र-छात्राओं को भोजन और पानी का भी इंतजाम किया गया. देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद छात्रों को लंबे अरसे बाद घर जाने को मिल रहा है. वहीं ईंद मनाने की खुशी छात्रों के चेहरे पर दिख रही थी.
छात्रों पूरा खर्चा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उठाया
छात्रों से किसी प्रकार का किराया नहीं लिया गया. छात्रों के खाने-पीने का पूरा खर्चा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उठाया है. ट्रेन से पहले बिहार के छात्रों को छोड़ा जाएगा और इसके बाद ट्रेन झारखंड जाएगी. फिर छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन असम के लिए रवाना होगी. असम के छात्र अबू सईद ने रेलवे का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि ईद का त्यौहार परिवार के साथ मनाना अच्छा लगता है.
ऐसे मौके पर छात्रों को दोगुनी खुशी मिल रही है. रेलवे मंत्रालय के बहुत शुक्रगुजार हैं कि एक अच्छे समय पर छात्रों को सुरक्षा के साथ घर भेजा जा रहा है.
उमर पीरजादा , पीआरओ, एएमयू