ETV Bharat / state

Protest March: गाजियाबाद की घटना को लेकर AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च, CM से मांगा इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में हुई घटना को लेकर एएमयू छात्रों ने मंगलवार को विरोध मार्च (Protest March) निकाला. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के इस्तीफे की मांग की.

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:19 AM IST

amu student protest  Aligarh Muslim University  aigarh muslim university  protest march  ghaziabad incident  Mob Lynching  Chief Minister Yogi Adityanath  aligarh latest news in hindi  गाजियाबाब मॉब लिंचिंग  गाजियाबाद घटना  AMU छात्रों ने निकाला मार्च  AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च  विरोध मार्च  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  अलीगढ़ की ताजा खबर  एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम  अलीगढ़ समाचार
गाजियाबाद की घटना को लेकर AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च.

अलीगढ़: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर (Loni Border) इलाके में हुई एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट व दाढ़ी काटने की घटना से संबंधित वीडियो वायरल होते ही चारों ओर घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के स्टूडेंट्स ने डक पॉइंट से लेकर बाबे सैय्यद गेट (Babe Syed Gate) तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर को सौंपा गया.

छात्रों ने निकाला विरोध मार्च.

छात्रों ने कहा कि मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं बढ़ गई हैं. मुसलमान डर के साए में जी रहा है. छात्रों ने सरकार से मांग की है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए. वहीं कानून व्यवस्था में मामले में छात्रों ने योगी सरकार को विफल बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के इस्तीफे की मांग की.

amu student protest  Aligarh Muslim University  aigarh muslim university  protest march  ghaziabad incident  Mob Lynching  Chief Minister Yogi Adityanath  aligarh latest news in hindi  गाजियाबाब मॉब लिंचिंग  गाजियाबाद घटना  AMU छात्रों ने निकाला मार्च  AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च  विरोध मार्च  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  अलीगढ़ की ताजा खबर  एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम  अलीगढ़ समाचार
विरोध करते छात्र.

इसे भी पढे़ं: दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं बढ़ीं

एएमयू छात्र फरहान जुबैरी ने कहा, सोशल मीडिया पर अब्दुल समद (Abdul Samad) नाम के बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में जिस प्रकार से उनको पीटा जा रहा है और उनकी दाढ़ी काटी जा रही है, इस कृत्य की हम निंदा करते हैं. ये घटनाएं किसी भी समाज के साथ नहीं होनी चाहिए, लेकिन देश में मुसलमानों के मॉब लिंचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं. भीड़ आती है और मुसलमान को पीट कर चली जाती है. कभी जय श्रीराम का नारा लगवाने के पीछे तो कभी गो हत्या के नाम पर, कभी ट्रेन में चलते हुए तो कभी पेड़ से बांधकर लोगों को भीड़ मार देती है. इससे देश का मुसलमान डर कर रह रहा है. हर सुबह आंख खुलती है, एक नया मॉब लिंचिंग का केस सामने होता है.

amu student protest  Aligarh Muslim University  aigarh muslim university  protest march  ghaziabad incident  Mob Lynching  Chief Minister Yogi Adityanath  aligarh latest news in hindi  गाजियाबाब मॉब लिंचिंग  गाजियाबाद घटना  AMU छात्रों ने निकाला मार्च  AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च  विरोध मार्च  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  अलीगढ़ की ताजा खबर  एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम  अलीगढ़ समाचार
छात्रों ने निकाला विरोध मार्च.

इसे भी पढे़ं: ट्विटर व सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ

इसे भी पढे़ं: राहुल के ट्वीट पर भड़के योगी, पूछा- जीवन में कभी 'सच' बोला है आपने ?

कड़ी कार्रवाई की जाए

एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम (AMU Proctor Mohammad Wasim) ने बताया कि छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया है. इस पत्र में स्टूडेंट्स ने गाजियाबाद में सूफी अब्दुल समद के साथ जो मारपीट की घटना हुई है, उसके संबंध में राष्ट्रपति से मांग की है कि इस शर्मनाक घटना की जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

अलीगढ़: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर (Loni Border) इलाके में हुई एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट व दाढ़ी काटने की घटना से संबंधित वीडियो वायरल होते ही चारों ओर घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के स्टूडेंट्स ने डक पॉइंट से लेकर बाबे सैय्यद गेट (Babe Syed Gate) तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर को सौंपा गया.

छात्रों ने निकाला विरोध मार्च.

छात्रों ने कहा कि मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं बढ़ गई हैं. मुसलमान डर के साए में जी रहा है. छात्रों ने सरकार से मांग की है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए. वहीं कानून व्यवस्था में मामले में छात्रों ने योगी सरकार को विफल बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के इस्तीफे की मांग की.

amu student protest  Aligarh Muslim University  aigarh muslim university  protest march  ghaziabad incident  Mob Lynching  Chief Minister Yogi Adityanath  aligarh latest news in hindi  गाजियाबाब मॉब लिंचिंग  गाजियाबाद घटना  AMU छात्रों ने निकाला मार्च  AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च  विरोध मार्च  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  अलीगढ़ की ताजा खबर  एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम  अलीगढ़ समाचार
विरोध करते छात्र.

इसे भी पढे़ं: दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं बढ़ीं

एएमयू छात्र फरहान जुबैरी ने कहा, सोशल मीडिया पर अब्दुल समद (Abdul Samad) नाम के बुज़ुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में जिस प्रकार से उनको पीटा जा रहा है और उनकी दाढ़ी काटी जा रही है, इस कृत्य की हम निंदा करते हैं. ये घटनाएं किसी भी समाज के साथ नहीं होनी चाहिए, लेकिन देश में मुसलमानों के मॉब लिंचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं. भीड़ आती है और मुसलमान को पीट कर चली जाती है. कभी जय श्रीराम का नारा लगवाने के पीछे तो कभी गो हत्या के नाम पर, कभी ट्रेन में चलते हुए तो कभी पेड़ से बांधकर लोगों को भीड़ मार देती है. इससे देश का मुसलमान डर कर रह रहा है. हर सुबह आंख खुलती है, एक नया मॉब लिंचिंग का केस सामने होता है.

amu student protest  Aligarh Muslim University  aigarh muslim university  protest march  ghaziabad incident  Mob Lynching  Chief Minister Yogi Adityanath  aligarh latest news in hindi  गाजियाबाब मॉब लिंचिंग  गाजियाबाद घटना  AMU छात्रों ने निकाला मार्च  AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च  विरोध मार्च  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  अलीगढ़ की ताजा खबर  एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम  अलीगढ़ समाचार
छात्रों ने निकाला विरोध मार्च.

इसे भी पढे़ं: ट्विटर व सात पर एफआईआर, कंपनी ने नियुक्त किया आईसीईओ

इसे भी पढे़ं: राहुल के ट्वीट पर भड़के योगी, पूछा- जीवन में कभी 'सच' बोला है आपने ?

कड़ी कार्रवाई की जाए

एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम (AMU Proctor Mohammad Wasim) ने बताया कि छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया है. इस पत्र में स्टूडेंट्स ने गाजियाबाद में सूफी अब्दुल समद के साथ जो मारपीट की घटना हुई है, उसके संबंध में राष्ट्रपति से मांग की है कि इस शर्मनाक घटना की जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.