अलीगढ़: एमयू वाइस चांसलर तारिक मंसूर गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के लिए स्ट्रेची हॉल आए थे. जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, पीछे खड़े कुछ लड़कों ने वीसी 'गो बैक' के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद एएमयू के सुरक्षाकर्मियों ने उनको पकड़ने के कोशिश की, लेकिन छात्र वहां से भाग निकले. हालांकि, पुलिस चार छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हंगामें के दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब इस मसले पर वीसी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने सिर्फ गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए कुछ भी बोलने इनकार कर दिया. वहीं छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि गुस्साए छात्रों ने कुलपति को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. इस दौरान हंगामा करने वाले चार छात्रों को प्रॉक्टर ऑफिस लाया गया, जहां से उन्हें थाने भेज दिया गया. वहीं छात्रों के साथियों ने विरोध जताते हुए प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव किया है. बताया जा रहा है कि 15 दिसम्बर की घटना को लेकर छात्रों में नाराजगी है. वह कुलपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.