अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले केरल और मणिपुर के छात्रों को दो अलग-अलग बसों से उनके घरों को रवाना किया गया है. मणिपुर के छात्रों को बस से मुराबाद रेलवे स्टेशन भेजा गया. वहां से वह मणिपुर को जाने वाली ट्रेन में सवार हुए. इसी तरह केरल के छात्रों को बस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया, जहां से उन्होंने केरल जाने वाली ट्रेन पकड़ी.
केरल और मणिपुर के यह छात्र मई-जून में क्लास या परीक्षा न होने के कारण अपने घर जाना चाहते थे. ऐसे में एएमयू प्रशासन ने उनके लिए बसों का प्रबंध किया. एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि मणिपुर के 20 छात्र और केरल के 30 छात्र प्रॉक्टर कार्यालय से बसों से रवाना हुए. इस अवसर पर डाक्टरों ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया गया. प्रॉक्टर प्रोफेसर एम. वसीम अली और प्रॉक्टोरियल टीम के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे.
इससे पहले डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने मणिपुर के छात्रों को 50 बोतल सैनिटाइजर, 50 फेस मास्क और केरल के छात्रों को 30 बोतल सैनिटाइजर और 30 फेस मास्क वितरित किए. प्रोफेसर बेग ने बताया कि शाम को एक विशेष ट्रेन अलीगढ़ से गुवाहाटी प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पटना और रांची रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी, जिससे एएमयू के छात्र रवाना होंगे. प्रो. बेग ने बताया कि गुरुवार की सुबह पश्चिम बंगाल के छात्रों को एक बस अलीगढ़ से मथुरा रेलवे स्टेशन लेकर जाएगी. उन्होंने बताया कि मथुरा से ट्रेन से एएमयू के छात्र पश्चिम बंगाल के लिए अपने घरों को प्रस्थान करेंगे.