ETV Bharat / state

अलीगढ़: CAB के विरोध में एएमयू में प्रदर्शन, आजादी के लगे नारे - कैब के विरोध में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कैब को लेकर एएमयू के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने मामले पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
कैब को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:01 PM IST

अलीगढ़: 'नागरिकता संशोधन बिल' को लेकर शुक्रवार को एएमयू छात्रों ने जमकर हंगामा किया. जुमे की नमाज के बाद एएमयू के छात्र हॉस्टल से निकल कर नारेबाजी करते हुए बाब ए सैय्यद गेट तक आये. इस दौरान एनआरसी के विरोध में हजारों की संख्या में छात्रों ने मोदी व अमित शाह का विरोध करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने केन्द्र सरकार व बीजेपी के खिलाफ नारे भी लगाए. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने मामले पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कैब को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

  • बाब ए सैय्यद गेट पर छात्रों को रोका गया, लेकिन छात्रों की भीड़ के आगे सुरक्षाकर्मियों का घेरा कमजोर रहा.
  • छात्रों को समझाने के लिए जिला प्रशासन ने माइक व स्पीकर से संबोधित किया लेकिन छात्र बाब ए सैय्यद गेट से आगे बढ़ना चाहते थे.
  • जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह भी छात्रों को समझाने पहुंचे.
  • एसएसपी आकाश कुलहरि ने भी छात्रों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें.

एसएसपी ने छात्रों से कहा कि आपका नारा है बोलने की आजादी, तो मुझे भी बोलने की आजादी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि कोई भी मूवमेंट जब शांतिपूर्व चलता है तभी लम्बा होता है, लेकिन बदतमीजी करेंगे तो कोई नहीं सुनेगा. छात्र अपनी बात शांतिपूर्व रखें और छात्रों की मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा.

यह इंकलाब है जो एएमयू से निकला है.और ये इंकलाब थमेगा नहीं. जब तक कैब बिल वापस नहीं होगा. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल वापस होना चाहिए. अगर वापस नहीं करते है तो मुसलमानों को माइनारिटी में शामिल कर लेना चाहिए. नहीं तो अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे.
सलमान इम्तियाज, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ

अलीगढ़: 'नागरिकता संशोधन बिल' को लेकर शुक्रवार को एएमयू छात्रों ने जमकर हंगामा किया. जुमे की नमाज के बाद एएमयू के छात्र हॉस्टल से निकल कर नारेबाजी करते हुए बाब ए सैय्यद गेट तक आये. इस दौरान एनआरसी के विरोध में हजारों की संख्या में छात्रों ने मोदी व अमित शाह का विरोध करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने केन्द्र सरकार व बीजेपी के खिलाफ नारे भी लगाए. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने मामले पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कैब को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

  • बाब ए सैय्यद गेट पर छात्रों को रोका गया, लेकिन छात्रों की भीड़ के आगे सुरक्षाकर्मियों का घेरा कमजोर रहा.
  • छात्रों को समझाने के लिए जिला प्रशासन ने माइक व स्पीकर से संबोधित किया लेकिन छात्र बाब ए सैय्यद गेट से आगे बढ़ना चाहते थे.
  • जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह भी छात्रों को समझाने पहुंचे.
  • एसएसपी आकाश कुलहरि ने भी छात्रों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें.

एसएसपी ने छात्रों से कहा कि आपका नारा है बोलने की आजादी, तो मुझे भी बोलने की आजादी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि कोई भी मूवमेंट जब शांतिपूर्व चलता है तभी लम्बा होता है, लेकिन बदतमीजी करेंगे तो कोई नहीं सुनेगा. छात्र अपनी बात शांतिपूर्व रखें और छात्रों की मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा.

यह इंकलाब है जो एएमयू से निकला है.और ये इंकलाब थमेगा नहीं. जब तक कैब बिल वापस नहीं होगा. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल वापस होना चाहिए. अगर वापस नहीं करते है तो मुसलमानों को माइनारिटी में शामिल कर लेना चाहिए. नहीं तो अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे.
सलमान इम्तियाज, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ

Intro:अलीगढ़   : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शुक्रवार को एएमयू छात्रों ने जमकर हंगामा काटा. जुमे की नमाज के बाद छात्र हास्टल से निकल कर नारेबाजी करते हुए बाब ए सैय्यद गेट तक आये.इस दौरान एनआरसी के विरोध में हजारों की संख्या में मोदी व अमित शाह का विरोध करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. छात्रों के हाथ में तिरंगा झंडा था. तो केन्द्र सरकार व बीजेपी से आजादी के नारे भी लगा रहे थे. 






Body:बाब ए सैय्यद गेट पर छात्रों को रोका गया. लेकिन छात्रों की भीड़ के आगे सुरक्षाकर्मियों का घेरा कमजोर रहा. छात्रों के समझाने के लिए जिला प्रशासन ने माइक व स्पीकर से संबोधित किया लेकिन छात्र बाब ए सैय्यद गेट से आगे बढ़ना चाहते थे. वहीं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह भी छात्रों को समझाने पहुंचे और एसएसपी आकाश कुलहरि ने भी छात्रों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखे. एसएसपी ने छात्रों से कहा कि आपका नारा है बालने की आजादी , तो मुझे भी बोलने की आजादी है,उन्होंने छात्रों से कहा कि कोई भी मूवमेंट जब शांतिपूर्व चलता है तभी लम्बा होता है.लेकिन बदतमीजी करेंगे तो कोई नहीं सुनेगा.एसएसपी ने कहा कि छात्र अपनी बात शांतिपूर्व रखे,और छात्रों की मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा. 



Conclusion: इस मौके पर भारी बारिश के बीच छात्र व सुरक्षा बल आमने सामने खड़े रहे.छात्र आजादी के नारे लगाते रहे.कैब बिल को वापसी के नारे लगाते रहे. वहीं छात्रनेता व एएमयू के शिक्षक भीड़ को समझाते रहे और वापस हास्टलों में जाने के लिए कहते रहे.इसबीच एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.जुमें की नमाज पढ़ कर निकले छात्र शाम तक विश्वविद्यालय रोड पर जमे रहे. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि यह इंकलाब है जो एएमयू से निकला है.और ये इंकलाब थमेगा नहीं. जब तक कैब बिल वापस नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल वापस होना चाहिए. अगर वापस नहीं करते है तो मुसलमानों को माइनारिटी में शामिल कर लेना चाहिए,नहीं तो अंतिस सांस तक लड़ाई लड़ेंगे.

बाइट : सलमान इम्तियाज, पूर्व अध्यक्ष, एएमयू छात्रसंघ 

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535          

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.