ETV Bharat / state

अलीगढ़: लॉकडाउन में AMU छात्र कर रहे जरूरतमदों की मदद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से लोगों की मदद की जा रही है. हेल्पलाइन नंबर के जारिए लोग जरूरतमंद लोग मदद ले रहे है. हालांकि छात्रों का कहना है कि जरूरतमंद ज्यादा है और सामान कम पड़ रहा है.

amu coordination community helping people
AMU छात्र कर रहे जरूरतमदों की मदद
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:17 PM IST

अलीगढ़: एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से लोगों की मदद करने के लिए एसएस हॉल नॉर्थ में खाने पीने की राशि एकत्र की जा रहा है. यहीं पर तमाम स्टूडेंट्स मिलकर सामान के पैकेट बना रहे है, फिर यहां से पूरे शहर में जहां-जहां से कॉल आ रहा हैं, उनको सामान पहुंचा रहे हैं.

छात्र गांव से थोक में आलू लाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. छात्र गाड़ी से सामान खुद उतार रहे हैं. साथ ही मदद की इच्छा रखने वालों से दरख्वास्त कर रहे हैं की जो भी इस मुश्किल वक्त में सहयोग देना चाहता है वह राशन का सामान एसएस हॉल नॉर्थ के डायनिंग हॉल में पहुंचा सकता है. यहीं से एएमयू स्टूडेंट्स शहर के जरूरतमंदों को सामान बंटवा रहे हैं.

एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से आमिर मंटोई ने बताया कि तकरीबन हजार-बारह सौ परिवारों ने अभी तक कॉल करके संपर्क किया है. उनको खाद्य सामग्री की जरूरत है, जिसके लिए धीरे-धीरे सामान जुटाया जा रहा है. जरुरतमंदों को सामान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

आमिर मंटोई ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर लगातार लोग फोन करके अपनी परेशानी बयान कर रहे हैं. बहुत सारे ऐसे लोगों की भी कॉल आई, जिनके बारे में पता चला कि उन्होंने लॉक डाउन में खाने की समस्या का सामान करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता पर लेते हुए पहले सामान पहुंचाया जा रहा है और जिनके घरों में अभी दो-तीन दिन का राशन मौजूद है. उनको लिस्ट बनाकर सामान धीरे-धीरे पहुंचाया जा रहा है. छात्र आलू के साथ दाल, चावल, आटा का इंतजाम भी कर रहे हैं. हांलाकि छात्रों का कहना है कि जरूरतमंद ज्यादा है और सामान कम पड़ रहा है.

अलीगढ़: एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से लोगों की मदद करने के लिए एसएस हॉल नॉर्थ में खाने पीने की राशि एकत्र की जा रहा है. यहीं पर तमाम स्टूडेंट्स मिलकर सामान के पैकेट बना रहे है, फिर यहां से पूरे शहर में जहां-जहां से कॉल आ रहा हैं, उनको सामान पहुंचा रहे हैं.

छात्र गांव से थोक में आलू लाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. छात्र गाड़ी से सामान खुद उतार रहे हैं. साथ ही मदद की इच्छा रखने वालों से दरख्वास्त कर रहे हैं की जो भी इस मुश्किल वक्त में सहयोग देना चाहता है वह राशन का सामान एसएस हॉल नॉर्थ के डायनिंग हॉल में पहुंचा सकता है. यहीं से एएमयू स्टूडेंट्स शहर के जरूरतमंदों को सामान बंटवा रहे हैं.

एएमयू कोऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से आमिर मंटोई ने बताया कि तकरीबन हजार-बारह सौ परिवारों ने अभी तक कॉल करके संपर्क किया है. उनको खाद्य सामग्री की जरूरत है, जिसके लिए धीरे-धीरे सामान जुटाया जा रहा है. जरुरतमंदों को सामान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

आमिर मंटोई ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर लगातार लोग फोन करके अपनी परेशानी बयान कर रहे हैं. बहुत सारे ऐसे लोगों की भी कॉल आई, जिनके बारे में पता चला कि उन्होंने लॉक डाउन में खाने की समस्या का सामान करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को प्राथमिकता पर लेते हुए पहले सामान पहुंचाया जा रहा है और जिनके घरों में अभी दो-तीन दिन का राशन मौजूद है. उनको लिस्ट बनाकर सामान धीरे-धीरे पहुंचाया जा रहा है. छात्र आलू के साथ दाल, चावल, आटा का इंतजाम भी कर रहे हैं. हांलाकि छात्रों का कहना है कि जरूरतमंद ज्यादा है और सामान कम पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.