ETV Bharat / state

डिप्रेशन से AMU कैंपस छोड़ गया था छात्र, लापता का पोस्टर देख अपनों की आई याद - एसएसपी मुनिराज जी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का लापता छात्र अशरफ अली बुधवार देर रात दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मिल गया था. एसएसपी मुनिराज जी के मुताबिक डिप्रेशन के चलते छात्र अशरफ अली कैंपस से बाहर चला गया था और अभी तक दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में भटक रहा था.

डिप्रेशन में है छात्र अशरफ अली.
डिप्रेशन में है छात्र अशरफ अली.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 2:23 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से 23 फरवरी को लापता हुए छात्र अशरफ अली को बुधवार देर रात दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा है कि छात्र अशरफ अली डिप्रेशन में है. जिसकी वजह से वह कैंपस से बाहर चला गया था. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अशरफ स्वयं अपने आप गया था और वो पिछले 16 दिनों से दिल्ली और गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन और सड़कों के किनारे भटक रहा था. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि अशरफ के लापता होने के पोस्टर पुलिस ने दिल्ली के जामा मस्जिद के आसपास लगाए थे, जिसे देखकर छात्र विचलित हो गया और अपने घरवालों को परेशान देख उसने दिल्ली में रहने वाले अपने चचेरे भाई इरशाद को फोन लगाया. जिसके बाद अशरफ के चचेरे भाई इरशाद ने अलीगढ़ पुलिस और एएमयू प्रशासन को अशरफ के मिलने की सूचना दी. एसएसपी ने बताया कि छात्र डिप्रेशन में है और उसका इलाज चल रहा है. छात्र अशरफ अली के मिलने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

डिप्रेशन में है छात्र अशरफ अली.
पढ़ाई को लेकर था परेशान अशरफ एएमयू में फॉरेन लैंग्वेज (स्पेनिश) थर्ड ईयर का छात्र है. पढ़ाई को लेकर के अशरफ परेशान रहता था और रात में सो भी नहीं पाता था. 23 फरवरी को वो बिना बताए दिल्ली की ओर निकल गया. पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और बिहार में अशरफ की काफी तलाश की. दिल्ली में छात्र की आखिरी लोकेशन मिली थी. इसके बाद अलीगढ़ पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई थी. वहीं एएमयू कैंपस में छात्र के कमरे का लॉक तोड़ कर तलाशी ली गई तो कमरे में एक ट्रीटमेंट कार्ड बरामद हुआ. जिस पर डिप्रेशन ट्रीटमेंट लिखा था. डॉक्टरों से विचार विमर्श किया गया तो छात्र के डिप्रेशन का मामला सामने आया. छात्र के डिप्रेशन का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था. वहीं एक मित्र ने बताया कि अशरफ दिल्ली के विपासना मेडिटेशन सेंटर जाने की बात कह रहा था. दिल्ली पुलिस के सहयोग से अलीगढ़ पुलिस ने मेडिटेशन सेंटर जाकर चेक किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-AMU का लापता छात्र अशरफ अली दिल्ली में मिला

गुमशुदा छात्र के दिल्ली में लगवाए गए पोस्टर
गुमशुदा छात्र के बैंक अकाउंट का पता किया गया तो 9 मार्च को गाजियाबाद के एटीएम से रुपये निकालने की बात सामने आई. अलीगढ़ पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए तो पाया गया कि गुमशुदा छात्र अशरफ एटीएम से रुपये निकाल कर पैदल अकेला जा रहा है . पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा छात्र के फोटो सहित पोस्टर पूरे थाना क्षेत्र में चिपकवाये गए थे.

खुद के लापता होने का पोस्टर देख हुआ विचलित
गुमशुदा छात्र अशरफ जामा मस्जिद पर घूम रहा था. इसी दौरान उसने दीवारों पर चिपके हुए पोस्टर देखे. खुद के लापता होने के पोस्टर देख अशरफ का मन विचलित हो गया. अशरफ ने जामा मस्जिद के करीब रहने वाले अपने चचेरे भाई इरशाद को फोन किया. इरशाद ने इसकी सूचना एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम को दी. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि छात्र ने स्वीकार किया है कि वह स्वयं गया था. छात्र के साथ अप्रिय घटना का होना नहीं पाया गया है.

इसे भी पढ़ें-AMU छात्र लड़की से करता था लंबी बात, चार दिन से है गायब

विधानसभा में उठा था छात्र के लापता होने का मुद्दा
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि छात्र इससे पहले भी कुछ दिनों के लिए बिना बताए आगरा चला गया था. छात्र के लापता होने की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही थी, जिससे एएमयू छात्रों में आक्रोश पनप रहा था. छात्र के लापता होने के संबंध में विधानसभा में प्रकरण भी उठ चुका था. वहीं एसएसपी ने बताया कि छात्र की काउंसलिंग कराई जाएगी और छात्र को एएमयू प्रॉक्टर को सौंपा जाएगा.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से 23 फरवरी को लापता हुए छात्र अशरफ अली को बुधवार देर रात दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा है कि छात्र अशरफ अली डिप्रेशन में है. जिसकी वजह से वह कैंपस से बाहर चला गया था. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अशरफ स्वयं अपने आप गया था और वो पिछले 16 दिनों से दिल्ली और गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन और सड़कों के किनारे भटक रहा था. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि अशरफ के लापता होने के पोस्टर पुलिस ने दिल्ली के जामा मस्जिद के आसपास लगाए थे, जिसे देखकर छात्र विचलित हो गया और अपने घरवालों को परेशान देख उसने दिल्ली में रहने वाले अपने चचेरे भाई इरशाद को फोन लगाया. जिसके बाद अशरफ के चचेरे भाई इरशाद ने अलीगढ़ पुलिस और एएमयू प्रशासन को अशरफ के मिलने की सूचना दी. एसएसपी ने बताया कि छात्र डिप्रेशन में है और उसका इलाज चल रहा है. छात्र अशरफ अली के मिलने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

डिप्रेशन में है छात्र अशरफ अली.
पढ़ाई को लेकर था परेशान अशरफ एएमयू में फॉरेन लैंग्वेज (स्पेनिश) थर्ड ईयर का छात्र है. पढ़ाई को लेकर के अशरफ परेशान रहता था और रात में सो भी नहीं पाता था. 23 फरवरी को वो बिना बताए दिल्ली की ओर निकल गया. पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और बिहार में अशरफ की काफी तलाश की. दिल्ली में छात्र की आखिरी लोकेशन मिली थी. इसके बाद अलीगढ़ पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई थी. वहीं एएमयू कैंपस में छात्र के कमरे का लॉक तोड़ कर तलाशी ली गई तो कमरे में एक ट्रीटमेंट कार्ड बरामद हुआ. जिस पर डिप्रेशन ट्रीटमेंट लिखा था. डॉक्टरों से विचार विमर्श किया गया तो छात्र के डिप्रेशन का मामला सामने आया. छात्र के डिप्रेशन का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था. वहीं एक मित्र ने बताया कि अशरफ दिल्ली के विपासना मेडिटेशन सेंटर जाने की बात कह रहा था. दिल्ली पुलिस के सहयोग से अलीगढ़ पुलिस ने मेडिटेशन सेंटर जाकर चेक किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-AMU का लापता छात्र अशरफ अली दिल्ली में मिला

गुमशुदा छात्र के दिल्ली में लगवाए गए पोस्टर
गुमशुदा छात्र के बैंक अकाउंट का पता किया गया तो 9 मार्च को गाजियाबाद के एटीएम से रुपये निकालने की बात सामने आई. अलीगढ़ पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए तो पाया गया कि गुमशुदा छात्र अशरफ एटीएम से रुपये निकाल कर पैदल अकेला जा रहा है . पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा छात्र के फोटो सहित पोस्टर पूरे थाना क्षेत्र में चिपकवाये गए थे.

खुद के लापता होने का पोस्टर देख हुआ विचलित
गुमशुदा छात्र अशरफ जामा मस्जिद पर घूम रहा था. इसी दौरान उसने दीवारों पर चिपके हुए पोस्टर देखे. खुद के लापता होने के पोस्टर देख अशरफ का मन विचलित हो गया. अशरफ ने जामा मस्जिद के करीब रहने वाले अपने चचेरे भाई इरशाद को फोन किया. इरशाद ने इसकी सूचना एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम को दी. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि छात्र ने स्वीकार किया है कि वह स्वयं गया था. छात्र के साथ अप्रिय घटना का होना नहीं पाया गया है.

इसे भी पढ़ें-AMU छात्र लड़की से करता था लंबी बात, चार दिन से है गायब

विधानसभा में उठा था छात्र के लापता होने का मुद्दा
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि छात्र इससे पहले भी कुछ दिनों के लिए बिना बताए आगरा चला गया था. छात्र के लापता होने की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही थी, जिससे एएमयू छात्रों में आक्रोश पनप रहा था. छात्र के लापता होने के संबंध में विधानसभा में प्रकरण भी उठ चुका था. वहीं एसएसपी ने बताया कि छात्र की काउंसलिंग कराई जाएगी और छात्र को एएमयू प्रॉक्टर को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Mar 12, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.