अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धरना दे रहे पीएचडी अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक भवन के गेट के सामने पकौड़ा बनाकर बेचा. दरअसल 24 दिन से पीएचडी अभ्यर्थी दाखिले को लेकर धरना दे रहे हैं. एएमयू प्रशासन छात्रों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है .छात्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने कहा था पकौड़ा बेचना भी एक रोजगार है. छात्रों ने कहा कि इस समय हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हमें एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. इसलिए पकौड़ा बनाकर बेच रहे हैं.
छात्रों ने लगाए एएमयू प्रशासन पर आरोप...
- छात्र आकिब खुर्शीद ने बताया कि एएमयू इंतजामियां धरनारत छात्रों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. छात्र भूख हड़ताल पर भी थे, लेकिन उन्हें देखने तक कोई नहीं आया.
- रमजान के महीने में छात्रों ने भूख हड़ताल अभी खत्म कर दी है, लेकिन मांगों को लेकर धरना अब भी जारी है.
- आकिब ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि युवा उच्चतर शिक्षा की ओर अग्रसर हों. ताकि देश की तरक्की हो सके. कई योजनाएं भी सरकार ने बनाई हैं .
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन हमें उच्चतर शिक्षा हासिल करने से रोक रहा है. छात्र आकिब ने कहा जब तक हमारे साथ इंसाफ नहीं होता. रोज प्रशासनिक भवन के सामने पकौड़ा बनाकर बेचेंगे.
- वहीं छात्रों ने 120 रुपये किलो पकौड़ा बेचा. छात्रों ने बताया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्टर को भी पकौड़ा भेज रहे हैं
एएमयू प्रशासन ने 24 दिन में कोई सुनवाई नहीं की. 40 डिग्री के तापमान में धरने पर बैठने पर भी कोई बात सुनने नहीं आया. अब हमारे पास करने को कुछ नहीं बचा है. धरना दे रहे छात्र इस रमजान माह में रोजा रखे हुए हैं. रोजे के दौरान भी छात्र प्रशासनिक भवन के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.
-दाऊद बेग , पीएचडी अभ्यर्थी