ETV Bharat / state

एक बार फिर छात्रों से गुलजार होगी AMU की मौलाना आजाद लाइब्रेरी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी एक बार फिर छात्रों से गुलजार होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक फरवरी से लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला किया है.

amu maulana azad library
मौलाना आजाद लाइब्रेरी.
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:23 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में करीब 10 महीने बाद मौलाना आजाद लाइब्रेरी एक बार फिर छात्रों से गुलजार होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक फरवरी से लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला किया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लाइब्रेरी को छात्रों के लिए बंद कर दिया गया था. लाइब्रेरी विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए एक फरवरी से सामान्य दिनों में सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेगी. शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेगी.

जानकारी देते एएमयू के पीआरओ.
विश्वविद्यालय की ओर से दिशा निर्देश जारी
लाइब्रेरी खोलने के बाद छात्रों के लिए विश्वविद्यालय इंतजामियां की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है.
कोविड-19 के नियमों का पालन जरूरी

एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि कुलपति प्रो तारिकख मंसूर के आदेश का पालन करते हुए मौलाना आजाद लाइब्रेरी को खोलने का निर्णय लिया गया है. लाइब्रेरी में कोविड-19 का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में आने वाले सभी छात्रों, शोध छात्रों, शिक्षकों व अन्य लोगों से आग्रह किया गया है कि वह मास्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

सात मंजिला इमारत में बनी है लाइब्रेरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी एशिया की बड़ी लाइब्रेरी में शुमार है. यह सात मंजिला इमारत में बनी है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी में करीब 18 लाख किताबें मौजूद है. इसी लाइब्रेरी में भागवत गीता, महाभारत, पुराण के पर्शियन में अनुवाद भी मौजूद है.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में करीब 10 महीने बाद मौलाना आजाद लाइब्रेरी एक बार फिर छात्रों से गुलजार होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक फरवरी से लाइब्रेरी को विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला किया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लाइब्रेरी को छात्रों के लिए बंद कर दिया गया था. लाइब्रेरी विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए एक फरवरी से सामान्य दिनों में सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेगी. शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेगी.

जानकारी देते एएमयू के पीआरओ.
विश्वविद्यालय की ओर से दिशा निर्देश जारी
लाइब्रेरी खोलने के बाद छात्रों के लिए विश्वविद्यालय इंतजामियां की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है.
कोविड-19 के नियमों का पालन जरूरी

एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि कुलपति प्रो तारिकख मंसूर के आदेश का पालन करते हुए मौलाना आजाद लाइब्रेरी को खोलने का निर्णय लिया गया है. लाइब्रेरी में कोविड-19 का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में आने वाले सभी छात्रों, शोध छात्रों, शिक्षकों व अन्य लोगों से आग्रह किया गया है कि वह मास्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

सात मंजिला इमारत में बनी है लाइब्रेरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी एशिया की बड़ी लाइब्रेरी में शुमार है. यह सात मंजिला इमारत में बनी है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी में करीब 18 लाख किताबें मौजूद है. इसी लाइब्रेरी में भागवत गीता, महाभारत, पुराण के पर्शियन में अनुवाद भी मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.