अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार के कोरोना कर्फ्यू की घोषणा को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को भी 9 मई तक बंद कर दिया गया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण को लेकर के सतर्कता बरती जा रही है. एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने पत्र जारी कर केंद्रीय यूनिवर्सिटी को बंद करने का सर्कुलर जारी किया है.
एएमयू कर्मी, चेयरमैन के निर्देश पर करेंगे काम
हालांकि यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के स्टाफ को जरूरी सेवा के लिए विभागाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया जाएगा. इसमें मेडिकल सर्विस, सैनिटाइजेशन, बिजली, पानी, आवासीय सेवा, सेंट्रल ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, टेलीफोन डिपार्टमेंट, प्रॉक्टर ऑफिस, डिपार्टमेंट ऑफ लैंड एंड गार्डन के साथ ही कंप्यूटर सेंटर शामिल है. चेयरमैन के निर्देश पर एएमयू कर्मियों को काम करना होगा.
इसे भी पढ़ें- नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार
प्रवेश परीक्षा भी की जा चुकी है स्थगित
केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और कई एग्जाम को स्थगित किया गया है. कोरोना वायरस जिस तरह से अपना रूप बदलकर सामने आ रहा है और पिछले साल की अपेक्षा संक्रमण कई ज्यादा गुना हो गया है. इसको लेकर के एएमयू विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार के लॉकडाउन के तहत विश्वविद्यालय को भी भी 9 मई तक बंद करने का निर्देश दिया है.