अलीगढ़ः एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा है कि, जो लोग शांति कायम करने 23 फरवरी को गए थे, उन्हीं के खिलाफ ही मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, दंगा कराने वालों की मंशा पूरी हो रही है. क्योंकि कुछ लोग अलीगढ़ शहर में हिन्दू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते थे.
हिंसा फैलाने के मामले में इम्तियाज पर दर्ज हुई है FIR
23 फरवरी को हुए ऊपर कोट बवाल में एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज पर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, असामाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. अब वही लोग शांति का मैसेज देने वाले लोगों को हानि पहुंचाना चाहते हैं. सलमान ने कहा कि 23 फरवरी को वह वहां शांति और अमन का काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः-अलीगढ़: बाबरी मंडी इलाके के घरों के बाहर लगे "यह घर बिकाऊ है" के पोस्टर
हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सलमान ने कहा कि, पुलिस प्रशासन आवाम के भरोसे के लिए होती है. पुलिस के साथ जा कर उन्होंने अमन का काम किया. उनका कहना था कि हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. किसी को पॉलिटिकल सिक्योरिटी नहीं मिलनी चाहिए.