ETV Bharat / state

अलीगढ़: अब पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल

गंगाजल की महिमा अपरंपार है. लंबे समय तक रखने के बाद भी यह पवित्र जल खराब नहीं होता. अब डाक विभाग लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा.

पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 9:17 PM IST

अलीगढ़: चिट्ठी पहुंचाने वाला डाक विभाग अब लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा. तीन साल पहले डाक विभाग की ओर से शुरू की गई, इस योजना के विस्तारीकरण के तहत अलीगढ़ के प्रधान डाकघर कार्यालय को इसके लिए चुना गया है. माना जा रहा है, कि डाक विभाग के काउंटरों पर जल्द ही पवित्र गंगाजल की बिक्री शुरू हो जाएगी.

पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल.
कैसे मिलेगा पवित्र गंगाजल...
  • अधिकारियों के अनुसार डाकघर में गंगाजल के दो अलग-अलग विकल्प होंगे.
  • इसमें ऋषिकेश का गंगाजल और गंगोत्री का जल होगा .
  • डाक विभाग के पास गंगाजल की 200ml व 500ml की पैकेजिंग होगी.
  • ऋषिकेश के गंगाजल के 200ml के 28 रुपये और 500ml के 38 रुपये देने होंगे.
  • गंगोत्री के गंगाजल के 200ml के लिए 38 रुपये और 500ml के लिए 51रुपये देने पड़ेंगे.
  • ग्राहक जिस भी गंगाजल की मांग करेंगे, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
  • काउंटर से बिक्री के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी.

ऋषिकेश, उत्तरकाशी से गंगाजल की सप्लाई होगी. प्रयास है की गंगाजल बोतलों में लोगों को उपलब्ध हो सके.
-जीएन प्रसाद, वरिष्ठ डाक अधीक्षक

अलीगढ़: चिट्ठी पहुंचाने वाला डाक विभाग अब लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा. तीन साल पहले डाक विभाग की ओर से शुरू की गई, इस योजना के विस्तारीकरण के तहत अलीगढ़ के प्रधान डाकघर कार्यालय को इसके लिए चुना गया है. माना जा रहा है, कि डाक विभाग के काउंटरों पर जल्द ही पवित्र गंगाजल की बिक्री शुरू हो जाएगी.

पोस्ट ऑफिस बेचेगा पवित्र गंगाजल.
कैसे मिलेगा पवित्र गंगाजल...
  • अधिकारियों के अनुसार डाकघर में गंगाजल के दो अलग-अलग विकल्प होंगे.
  • इसमें ऋषिकेश का गंगाजल और गंगोत्री का जल होगा .
  • डाक विभाग के पास गंगाजल की 200ml व 500ml की पैकेजिंग होगी.
  • ऋषिकेश के गंगाजल के 200ml के 28 रुपये और 500ml के 38 रुपये देने होंगे.
  • गंगोत्री के गंगाजल के 200ml के लिए 38 रुपये और 500ml के लिए 51रुपये देने पड़ेंगे.
  • ग्राहक जिस भी गंगाजल की मांग करेंगे, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
  • काउंटर से बिक्री के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी.

ऋषिकेश, उत्तरकाशी से गंगाजल की सप्लाई होगी. प्रयास है की गंगाजल बोतलों में लोगों को उपलब्ध हो सके.
-जीएन प्रसाद, वरिष्ठ डाक अधीक्षक

Intro:अलीगढ़ : अब तक चिट्ठी पत्री पहुंचाने वाला डाक विभाग अब लोगों के घरों तक पवित्र गंगाजल पहुंचाएगा. हालांकि 3 साल पहले डाक विभाग की ओर से शुरू की गई इस योजना के विस्तारीकरण के तहत अलीगढ़ के प्रधान डाकघर कार्यालय को इसके लिए चुना गया है . आगरा के क्षेत्रीय कार्यालय से इस संबंध में पत्राचार भी हो चुका है. माना जा रहा है कि डाक विभाग के काउंटरों पर जल्द ही पवित्र गंगाजल की बिक्री शुरू हो जाएगी.


Body:डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार डाकघर में गंगा जल के दो अलग-अलग विकल्प होंगे. इसमें ऋषिकेश का गंगाजल और दूसरा गंगोत्री का गंगाजल होगा . ग्राहक जिस भी गंगाजल की मांग करेंगे. वह उसे उपलब्ध कराया जाएगा. काउंटर से बिक्री के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग करके भी घर बैठकर पवित्र गंगाजल को मंगाया जा सकेगा.


Conclusion:हालांकि डाक घर पर अभी आधार कार्ड बनाने का काम भी है. वहीं अब डाकघर पर गंगाजल भी बिक्री के लिए जा रहा है . डाक विभाग के पास गंगाजल की 200ml व 500ml की पैकेजिंग होगी. इसमें ऋषिकेश वाले गंगाजल की कीमत 200ml की 28 रुपये और 500ml की 38 रुपये होगी . इसी प्रकार गंगोत्री का गंगाजल थोड़ा ज्यादा कीमत पर मिलेगा. 200ml गंगाजल के लिए 38 रुपये और 500ml गंगाजल के लिए 51रुपये देने पड़ेंगे . वरिष्ठ डाक अधीक्षक जी एन प्रसाद ने बताया कि ऋषिकेश, उत्तरकाशी से गंगाजल की सप्लाई होगी और अलीगढ़ में प्रयास कर रहे हैं कि गंगाजल बोतलों में लोगों को उपलब्ध हो सके , उन्होंने बताया कि गंगाजल की महिमा अपरंपार है. लंबे समय तक रखने के बाद भी कोई खराबी नहीं आती है.

बाईट : जी एन प्रसाद , वरिष्ठ डाक अधीक्षक, अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.