अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में पति की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी को किस तरह जमीन पर गिराकर बर्बरता से पीट रहा है. वहीं जब महिला की मां बचाने पहुंची तो पति ने उसके साथ भी हाथापाई की. वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट पत्नी के मायके से रुपए नहीं लाने पर हुए विवाद हुई. वायरल वीडियो में पति पत्नी को लात-घूस से घसीट-घसीट कर पीट रहा है. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के मामूद नगर की है. वहीं घटना को लेकर थाना रोरावर पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
घरेलू हिंसा को लेकर कठोर कानून बनाए गए हैं लेकिन, इन कानूनों का कोई खौफ नजर नहीं आता. अलीगढ़ में पति की क्रूरता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति पत्नी को लात-घूसों से पीट रहा है. जमीन पर घसीट रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि मारपीट से बचाने के लिए मां पहुंची लेकिन, पति ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी को मायके से रुपए लाने के लिए पति ने कहा था. पत्नी के इंकार करने पर पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विवाद बढ़ने पर पत्नी की क्रूरता पूर्वक पिटाई कर दी.
महिला ने अपनी बेबसी का वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने पति पर आरोप लगाया है कि ससुराल में पति मारता है. जब भी नंद आती है ड्रामा होता है. पत्नी ने कहा कि मैं बहुत परेशान हूं और मंगलवार को भी पति ने बहुत पिटाई की. पत्नी ने बताया कि उसे गुम चोटें भी आई हैं. पत्नी ने आए दिन पैसों की डिमांड करने और बदसूरत बोलने का आरोप लगाया है. मायके से रुपए नहीं लाने पर पिटाई की है.
पीड़िता ने वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लिया है. पीड़िता ने बताया कि उसके पास मार पिटाई के वीडियो और भी हैं. शादी को 4 साल हुए हैं और डेढ़ साल की बेटी भी है. रोरावर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है और आरोपी पति के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
नोटः ईटीवी वायरल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.