ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जन्मदिन की पार्टी पर देहली गेट थाना क्षेत्र के 2 युवक अपने चार दोस्तों के साथ बुलंदशहर के अनूपशहर घाट पर गंगा नहाने गए थे. जहां नदी में डूबने से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जन्मदिन
जन्मदिन
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:17 PM IST

अलीगढ़: देहली गेट थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाई मंगलवार को जन्मदिन की पार्टी मनाने अपने दोस्तों के साथ अनूपशहर घाट पर गंगा नहाने गए थे. गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस चारों दोस्तों को हिरासत लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

देहलीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुडियाबाग निवासी तिलक सिंह के दो पुत्र अभिषेक (21) और लक्ष्य (22) जन्मदिन की पार्टी के लिए अपने 4 दोस्तों के साथ बुलंदशहर के अनूपशहर घाट पर गंगा नहाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसी दौरान गंगा नहाने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गए. नदी में डूबने से दोनों ही भाइयों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना पर परिजन भी बुलंदशहर के अनूपशहर घाट मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने मृतक बेटों के दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. इसके साथ ही बुधवार को मृतक अभिषेक और लक्ष्य का शव गांव पहुंचा.

मृतक अभिषेक और लक्ष्य के पिता तिलक सिंह ने बताया कि चारों लड़के गंगा मे नहाने की बात कह कर साथ लेकर गए थे. जिसके बाद खबर आई की दोनों बेटे गंगा में डूब गए हैं. तिलक सिंह ने अपने बेटों के चारों दोस्तों पर हत्या की अशंका जताई है. मृतक अभिषेक और लक्ष्य के चचेरे भाई प्रशांत देव ने बताया कि सभी की पहले से दुश्मनी चल रही थी.

इसके बाद भी घर से चारों लड़के जन्मदिन की पार्टी के लिए बहला-फुसलाकर गंगा नहाने के लिए लेकर चले गए. इसी दौरान चारों ने कुछ खिलाकर उन्हें गंगा नदी में धक्का दे दिया. जिससे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. उन्होंने चारों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि 2 सगे भाइयों की गंगा में डूबकर मौत की सूचना सामने आई है. चार युवकोंं पर हत्या का आरोप लगा है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- घर में सो रही दो सगी बहनों का साड़ी में लिपटा हुआ मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

अलीगढ़: देहली गेट थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाई मंगलवार को जन्मदिन की पार्टी मनाने अपने दोस्तों के साथ अनूपशहर घाट पर गंगा नहाने गए थे. गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस चारों दोस्तों को हिरासत लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

देहलीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुडियाबाग निवासी तिलक सिंह के दो पुत्र अभिषेक (21) और लक्ष्य (22) जन्मदिन की पार्टी के लिए अपने 4 दोस्तों के साथ बुलंदशहर के अनूपशहर घाट पर गंगा नहाने की बात कहकर घर से निकले थे. इसी दौरान गंगा नहाने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गए. नदी में डूबने से दोनों ही भाइयों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना पर परिजन भी बुलंदशहर के अनूपशहर घाट मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने मृतक बेटों के दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सभी दोस्तों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. इसके साथ ही बुधवार को मृतक अभिषेक और लक्ष्य का शव गांव पहुंचा.

मृतक अभिषेक और लक्ष्य के पिता तिलक सिंह ने बताया कि चारों लड़के गंगा मे नहाने की बात कह कर साथ लेकर गए थे. जिसके बाद खबर आई की दोनों बेटे गंगा में डूब गए हैं. तिलक सिंह ने अपने बेटों के चारों दोस्तों पर हत्या की अशंका जताई है. मृतक अभिषेक और लक्ष्य के चचेरे भाई प्रशांत देव ने बताया कि सभी की पहले से दुश्मनी चल रही थी.

इसके बाद भी घर से चारों लड़के जन्मदिन की पार्टी के लिए बहला-फुसलाकर गंगा नहाने के लिए लेकर चले गए. इसी दौरान चारों ने कुछ खिलाकर उन्हें गंगा नदी में धक्का दे दिया. जिससे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. उन्होंने चारों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि 2 सगे भाइयों की गंगा में डूबकर मौत की सूचना सामने आई है. चार युवकोंं पर हत्या का आरोप लगा है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- घर में सो रही दो सगी बहनों का साड़ी में लिपटा हुआ मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.