अलीगढ़: उत्तर प्रदेश समेत अलीगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए अलीगढ़ पुलिस हाइटेक तरीके से अपराधियों की धरपकड़ करने जा रही है. शहर के मुख्य चौराहे पर लगी ट्रैफिक के साथ हाईटेक कैमरे लगे हुए हैं. जिनके माध्यम से पुलिस अब फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (face recognition system) का प्रयोग कर अपराधियों को पकड़ेगी.
स्मार्ट सिटी के तहत अलीगढ़ के हर मुख्य चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाइट के साथ हाईटेक कैमरे लगे हुए हैं. जिनके माध्यम से पुलिस अब अपराधियों को पकड़ेगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कैमरों में मौजूद फेस रिकोग्नाइजेशन सिस्टम का प्रयोग करके अपराधियों को पकड़ा जाएगा. एसएसपी ने बताया कि अलीगढ़ के नगर निगम में सभी ट्रैफिक लाइट और उनके साथ लगे कैमरों का कंट्रोल रूम (इन्टीग्रेटेड कमान्ड कन्ट्रौल रूम) बना हुआ है. जहां से निगरानी रखी जाती है. सिस्टम के अंदर पिछले 5 वर्षों का डाटा फीड किया जा रहा है. जिसमें चोरी हुए वाहन और अपराधियों का डाटा शामिल है. सिस्टम में मौजूद FRS (रिकोग्नाइजेशन सिस्टमल) और ANPR (ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकोग्नाइज कैमरा) की मदद से चोरी हुए वाहनों की नंबर प्लेट के फोटो के जरिए उन तक पहुंचा जाएगा.
वहीं एफआरएस फीचर के माध्यम से सड़क पर चल रहे लोगों के फेस डिटेक्ट किए जाएंगे. जिससे कि अपराधियों की धरपकड़ में तेजी आ सके. अलीगढ़ में करीब आधा दर्जन चौराहे मुख्य और बड़े हैं. इनके अलावा छोटे-छोटे तिराहे और चौराहे भी इन कैमरों से लैस हैं.
इसे भी पढे़ं- मनचलों से परेशान 12वीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद