अलीगढ़ : शुक्रवार की शाम को थाना क्वार्सी के सरोज नगर में ज्वेलर्स की पत्नी की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 30 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां का कत्ल किया था. साथ ही पुलिस ने बेटे द्वारा लूटे गए एक करोड़ से भी अधिक कीमत के आभूषण और एक लाख की नकदी बरामद की है. पुलिस ने मृतका के पुत्र सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुआ खुलासा
कुलदीप ज्वेलर्स की पत्नी कंचन वर्मा की हत्या को पुलिस ने गंभीरता से लिया. वारदात की जल्द ही अनावरण करने के लिए दो टीमों का गठन किया था. सर्विलांस टीम, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य संकलन करते हुए घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. जिसमें मृतका कंचन के घर के पास एक लड़की संदिग्ध दिखाई दी. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से मृतका कंचन के बेटे योगेश की भूमिका संदिग्ध पाई गई. योगेश को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई.
मां ने बेटे योगेश को खर्चा देने से किया मना
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में योगेश ने बताया कि पिछले 6 महीने से वो प्रेमिका सोनम को साथ लेकर एक किराए के मकान में रह रहा था. योगेश के पास खाने तक के पैसे नहीं थे. माता-पिता के पास धन होते हुए भी योगेश को खर्चे के लिए पैसा देने से मना कर दिया था और प्रेमिका को छोड़ने का दबाव बनाते थे. इस बात से नाराज होकर योगेश ने अपने मित्र तनुज चौधरी और उसकी गर्लफ्रेंड रिनी के साथ मिलकर एक सप्ताह पहले अपने ही घर में लूट करने की योजना बना डाली. योगेश अपने किराए के मकान जीबीएम माल के पास से मोटरसाइकिल से अपनी प्रेमिका को लेकर और दोस्त तनुज चौधरी अपनी बाइक से गर्लफ्रेंड रिनी को लेकर निकले थे. योगेश की प्रेमिका गर्भवती थी. उसे डॉक्टर के यहां छोड़कर तीनों लोग सरोज नगर इलाके में पहुंचे और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार तनुज चौधरी ने अपनी प्रेमिका रिनी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर इलाके के चक्कर लगाए थे. जिसकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
'मां की साड़ी से घोंटा गला'
योगेश ने मकान का बेल बजाकर अपनी मम्मी कंचन को आवाज लगाई. जिस पर उसकी मम्मी कंचन ने योगेश को पहचान कर गेट खोल दिया. योगेश ने अपनी मम्मी से कहा कि वह अपने कपड़ों का बैग लेने आया है. इसके बाद योगेश और उसके दोस्त तनुज ने मकान में प्रवेश करते ही कंचन को पकड़कर मुंह दबाकर गिरा दिया और उन्हीं की साड़ी से गले में फंदा डालकर गला घोंटकर हत्या कर बाथरूम में डाल दिया. वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए बाथरूम में लगे गैस की गीजर के पाइप को काटकर गैस सिलेंडर के बर्नर को ऑन करके गेट को बंद कर दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर घर के अंदर लूटपाट की. अंदर स्टोर रूम में बड़ी लोहे की तिजोरी के लॉक को ग्राइंडर से काटकर तिजोरी के अंदर से दो बैग में हीरे, सोने-चांदी और नकदी को भर लिया और तीनों लोग वहां से लूटे माल को लेकर फरार हो गए.
एक करोड़ के आभूषण बरामद
योगेश की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया सामान बरामद कर लिया है. योगेश की प्रेमिका सोनम और रिनी चौहान से लूट का माल बरामद हुआ है. रिनी घटना के वक्त रेकी भी कर रही थी. योगेश का दोस्त तनुज अपने घर से लूटे हुए जेवरात और रुपयों के साथ भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने तनुज को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से भी सोने-चांदी व हीरे के जेवरात सहित 50 हजार रुपये लूट के बरामद हुए. पुलिस ने एक करोड़ से भी अधिक कीमत के सोने-चांदी व हीरे के जेवरात बरामद किये हैं, इसके साथ ही एक लाख रुपये नकदी भी बरामद किया है.