ETV Bharat / state

गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला अमरोहा से गिरफ्तार - अलीगढ़ ताजा खबर

अलीगढ़ साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को अमरोहा से गिरफ्तार किया है. इसके पास से तीन फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है.

अलीगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले को अमरोहा से गिरफ्तार किया
अलीगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले को अमरोहा से गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:23 PM IST

अलीगढ़: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य मोहम्मद आफाक को अमरोहा से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अभियुक्त 2017 से भोले -भाले लोगों से गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहा था. इसके पास से तीन फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए बदमाश को जेल भेज कर, इसके अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी कर रही है.

यह है मामला
बीते 14 सितंबर 2020 को थाना गांधी पार्क की शिव मंदिर गली की रहने वाली डॉ. पल्लवी अग्रवाल से कुछ लोगों ने गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन 1,34 960 रुपये ठग लिए थे. इस पर एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए साइबर क्राइम की टेक्निकल टीम को लगाया था. पुलिस ने मामले में शातिर अभियुक्त मोहम्मद आफाक को अमरोहा से गिरफ्तार कर मंगलवार को साइबर क्राइम सीओ विकास कुमार ने मामले का खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में दो बसों की टक्कर में पांच की मौत, 30 घायल

पुलिस ने किया खुलासा
खुलासा करते हुए सीओ विकास कुमार ने बताया कि यह लोग ऑनलाइन फ्रॉड किया करते हैं. 50 से 60 ऐसे ग्रुप से जुड़े हुए हैं, जिनमें सिम को बेचने का कार्य, अकाउंट को बेचने का कार्य व ओटीपी खरीदने बेचने का कार्य किया जाता है. इन लोगों का पूरा सिस्टम मिलकर ऑनलाइन फ्रॉड करता है. बाद में पैसों को आपस में बांट लेता है. ये लोग विभिन्न विभिन्न पेटीएम अकाउंट खोल कर उनका दुरुपयोग करते हैं. साथ में अलग-अलग अकाउंट खोलकर उसमें ट्रांसफर किया करते हैं. पूछताछ में सामने आया है यह 2017 से लोगों से ठगी कर रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी अमरोहा से हुई है और यह वहीं का रहने वाला है. इसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं और उन मोबाइल में मल्टीपल व्हाट्सएप अकाउंट चल रहे हैं, जिसका दुरुपयोग करके यह पेमेंट किया करता था.

अलीगढ़: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य मोहम्मद आफाक को अमरोहा से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अभियुक्त 2017 से भोले -भाले लोगों से गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहा था. इसके पास से तीन फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए बदमाश को जेल भेज कर, इसके अन्य नेटवर्क के बारे में जानकारी कर रही है.

यह है मामला
बीते 14 सितंबर 2020 को थाना गांधी पार्क की शिव मंदिर गली की रहने वाली डॉ. पल्लवी अग्रवाल से कुछ लोगों ने गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ऑनलाइन 1,34 960 रुपये ठग लिए थे. इस पर एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए साइबर क्राइम की टेक्निकल टीम को लगाया था. पुलिस ने मामले में शातिर अभियुक्त मोहम्मद आफाक को अमरोहा से गिरफ्तार कर मंगलवार को साइबर क्राइम सीओ विकास कुमार ने मामले का खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में दो बसों की टक्कर में पांच की मौत, 30 घायल

पुलिस ने किया खुलासा
खुलासा करते हुए सीओ विकास कुमार ने बताया कि यह लोग ऑनलाइन फ्रॉड किया करते हैं. 50 से 60 ऐसे ग्रुप से जुड़े हुए हैं, जिनमें सिम को बेचने का कार्य, अकाउंट को बेचने का कार्य व ओटीपी खरीदने बेचने का कार्य किया जाता है. इन लोगों का पूरा सिस्टम मिलकर ऑनलाइन फ्रॉड करता है. बाद में पैसों को आपस में बांट लेता है. ये लोग विभिन्न विभिन्न पेटीएम अकाउंट खोल कर उनका दुरुपयोग करते हैं. साथ में अलग-अलग अकाउंट खोलकर उसमें ट्रांसफर किया करते हैं. पूछताछ में सामने आया है यह 2017 से लोगों से ठगी कर रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी अमरोहा से हुई है और यह वहीं का रहने वाला है. इसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं और उन मोबाइल में मल्टीपल व्हाट्सएप अकाउंट चल रहे हैं, जिसका दुरुपयोग करके यह पेमेंट किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.