अलीगढ़: थाना जवां में पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को बाइक रोकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने बाइक नहीं रोकी और चेकपोस्ट तोड़कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए.
अलीगढ़ पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस चेंकिग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो बाइक सवार भागने लगे. इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके.
इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. वहीं उसके दो अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि तीनों किसी लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त सागर एक शातिर अपराधी है. इस पर कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.